
<p style="text-align: justify;"><strong>Diwali 2022 Stock Picks:</strong> एक के बाद एक सभी ब्रोकरेज हाउस निवेशकों के लिए दिवाली स्टॉक पिक्स लेकर आ रहे हैं. जिन शेयर में निवेश कर निवेशक मोटा मुनाफा बना सकते हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज ने भी ऐसे शेयरों की सूची जारी की जिनमें निवेशक इस दिवाली निवेश कर सकते हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज के सात स्टॉक पिक्स में बैंक से लेकर केमिकल्स कंपनी शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइए डालते हैं एसबीआई सिक्योरिटीज के दिवाली पिक्स 2022 पर एक नजर. </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. एचडीएफसी बैंक</strong> - एसबीआई सिक्योरिटीज ने देश की सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयर को निवेशक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने 1705 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. आईटीसी</strong> - ब्रोकरेज हाउस होटल्स, सिगरेट औऱ एमएमसीजी कंपनी आईटीसी पर भी बुलिश है. एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि आईटीसी का बेहतर रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने 405 रुपये के लक्ष्य के साथ आईटीसी के शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों की दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. बैंक ऑफ बड़ौदा</strong> - एसबीआई सरकारी क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा पर भी बुलिश है. ये एसबीआई के दिवाली पिक्स 2022 की सूची में शामिल है. एसीबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि शेयर 155 रुपये के लेवल को छू सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. यूनाइटेड स्पिरिट्स</strong> - एसबीआई सिक्योरिटीज अल्कोहल कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स पर भी बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को 987 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर खरीदने की नसीहत दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. Sumitomo Chemicals</strong> - एसबीआई सिक्योरिटीज सुमीतोमो केमिकल्स के शेयर पर बुलिश है उसके दिवाली पिक्स 2022 की सूची में शामिल है. ब्रोकरेज हाउस मे 596 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर खरीदने की सलाह दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>6. Whirlpool India</strong> - एसबीआई सिक्योरिटीज इस कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी पर भी बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने 1895 रुपये के लक्ष्य के साथ Whirlpool India के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>7. Mold-Tek Packaging</strong> - ब्रोकेरेज हाउस के <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/V4tJfX7" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> पिक्स में ये पैकेजिंग कंपनी भी शामिल है. एसबीआई सिक्योरिटीज ने 999 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ मोल्डटेक पैकेजिंग के शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <div class="uk-container"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div> <div class="uk-container"> </div> <div class="uk-container"><strong><a title="Rupee Fall: लगातार गिरते रुपये पर चिदंबरम की मोदी सरकार को सलाह! कहा-'रुपये के सुधार के लिए रघुराम राजन से करें बातचीत" href="
https://ift.tt/mk4S2xQ" target="_self">Rupee Fall: लगातार गिरते रुपये पर चिदंबरम की मोदी सरकार को सलाह! कहा-'रुपये के सुधार के लिए रघुराम राजन से करें बातचीत'</a></strong></div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Cv46mYq
comment 0 Comments
more_vert