
<p style="text-align: justify;"><strong>Diwali 2022 Stock Picks:</strong> इस दिवाली पर आप अपने पोर्टफोलियो में नए शेयर जोड़ना चाहते हैं कोटक सिक्योरिटिज आपके लिए कई फंडामेंटल मुहूर्त शेयर लेकर आया है जिनमें निवेश कर आप मोटा पैसा बना सकते हैं. कोटक सिक्योरिटिज के मुताबिक वो भारत में बुलिश है.</p> <p style="text-align: justify;">कोटक सिक्योरिटिज के मुताबिक संवत 2079 में भारी मांग के चलते रिटेल सेक्टर जैसे हाउसिंग, ऑटो, लोन में मांग के चलते बैंकिंग सेक्टर फोकस में रहने वाला है. स्पेशयालिटी केमिकल्स भी फोकस में रहने वाला है. ऑटो सेक्टर में धीरे धीरे सुधार की उम्मीद है. हालांकि कोटक का मानना है वैश्विक संकट स्लोडाउन और मंदी की आहट के चलते आईटी सेक्टर कमजोर रह सकता है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि निवेशकों को ग्लोबल हालात पर नजर रखना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोटक सिक्योरिटिज ने इस दिवाली पर निवेशकों को आठ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. जो इस प्रकार है. </strong></p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>1.Aegis Logistis</strong> - ब्रोकरेज हाउस ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर 20 फीसदी का रिजर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. एक्सिस बैंक</strong> - कोटक सिक्योरिटिज ने निजी बैंक एक्सिस बैंक के शेयर संवत 2079 में खऱीदने की सलाह दी है और ये शेयर 19.9 फीसदी रिटर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. सिप्ला</strong> - फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला भी शानदार रिटर्न दे सकती है जो लगातार बेहतर परफॉर्म कर रही है. कोटक के मुताबिक सिप्ला का शेयर 9.6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. डीएलएफ</strong> - कोटक सिक्योरिटिज ने रियर एस्टेट कंपनी डीएलएफ के शेयर निवेशकों को खऱीदने की सलाह दी है. हाउस के मुताबिक शेयर 14.3 फीसदी रिटर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. इंफोसिस</strong> - ब्रोकरेज हाउस ने आईटी सेक्टर की दिग्गज इंफोसिस के शेयर खरीदने की सलाह इस दिवाली पर निवेशकों को दी है. कोटक के मुताबिक इंफोसिस मौजूदा लेवल से 18.7 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>6. महिंद्रा एंड महिंद्रा</strong> - कोटक सिक्योरिटिज ने 21.9 फीसदी के रिटर्न के लिए दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी एम एंड एम के शेयर खऱीदने की सलाह दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>7. रिलायंस इँडस्ट्रीज</strong> - कोटक सिक्योरिटिज देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी बुलिश है. कोटक का मानना है कि रिलायंस का शेयर 25.7 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>8. एसआरएफ</strong>- कोटक सिक्योरिटिज ने निवेशकों को एसआरएफ के शेयर इस <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/pieg0xn" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> पर खऱीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर इस लेवल से 13.4 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Dubai Property Boom: मुकेश अंबानी के प्रॉपर्टी खरीदने के बाद दुबई में हाउसिंग बूम, लुभा रहा निवेशकों को पाम जुमेराह" href="
https://ift.tt/VpnFhDW" target="_self">Dubai Property Boom: मुकेश अंबानी के प्रॉपर्टी खरीदने के बाद दुबई में हाउसिंग बूम, लुभा रहा निवेशकों को पाम जुमेराह</a></strong></p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaYuZ5H
comment 0 Comments
more_vert