
<p style="text-align: justify;"><strong>Deepika Padukone Angry On Ranveer Singh:</strong> रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम बॉलीवुड के बेस्ट कपल में शुमार होता है. इन दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती है और अक्सर ही ये कपल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में रिश्ते में खटास की अफवाहों के कारण भी दोनों खूब चर्चाओं में रहे. वहीं अब दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दीपिका रणवीर को गुस्से से घूरते दिख रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वायरल वीडियो आज की नहीं बल्कि साल 2015 की है, जब ये दोनों एक साथ अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. वहीं इस दौरान दीपिका रणवीर की हरकत पर गुस्सा हो गईं थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से गुस्सा हुई थीं दीपिका<br /></strong>रणवीर सिंह अपने मस्ती भरे अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. वो जब कभी भी किसी पार्टी या ईवेंट में शामिल होते हैं तो वो काफी मस्ती करते नजर आते हैं. वो कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी करते नजर आ रहे हैं. देखा जा सकता है कि दीपिका अपनी बात कहने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जब वो कुछ कहना शुरू करती हैं तो रणवीर अपनी बातों से उन्हें डिस्टर्ब कर देते हैं. रणवीर की इस हरकत से दीपिका गुस्सा हो जाती हैं और वो चुप होकर रणवीर को गुस्से से घूरने लगती हैं, जिसके बाद रणवीर चुप होते हैं और दीपिका से कहते हैं, “हां बोलो-बोलो.”</p> <p style="text-align: justify;"><iframe id="reddit-embed" style="border: none;" src="
https://ift.tt/bohEeYO" width="640" height="413" scrolling="no" sandbox="allow-scripts allow-same-origin allow-popups"></iframe><br />बहरहाल, फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया था. इस फिल्म में दीपिका और रणवीर के अलावा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आईं थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल 2018 में की थी शादी<br /></strong>अगर बात रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पर्सनल लाइफ की करें तो दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. तब से दोनों अक्सर ही एक दूसरे के लिए अपने प्यार को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर लिए गए इस फैसले से क्यों भावुक हुईं Priyanka Chopra, शेयर किया वीडियो" href="
https://ift.tt/nvoPziG" target="_blank" rel="noopener">न्यूयॉर्क शहर में </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/cVB3Sf6" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर लिए गए इस फैसले से क्यों भावुक हुईं Priyanka Chopra, शेयर किया वीडियो" href="
https://ift.tt/nvoPziG" target="_blank" rel="noopener"> पर लिए गए इस फैसले से क्यों भावुक हुईं Priyanka Chopra, शेयर किया वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2sgUPJZ
comment 0 Comments
more_vert