![technology technology news](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgH8pu-XgbBvbyhiZVBucscOSwwUQusU9LEZ9OvermpEJTe4u3YutPz4OiDqEYYAwU5v4sH324VOEsb-vsRFxX2dv06qgTKFGrt8K_PLRwMhRWpIVjSLtKXih84eDCLkss50YJYKLyQfZB_PWywhTtnOh5tv2gOcznu4fXh46k1TwcYKXWiXoWU_M4=w400-h225)
<p style="text-align: justify;"><strong>Dark Mode :</strong> डार्क मोड एक तरह की ब्लैक थीम होती है जिसको ऑन करने से आपके मोबाइल में डार्क इफेक्ट मिलता है. एक रिसर्च में यह सामने आया है कि स्मार्टफोन को डार्क मोड में इस्तेमाल करने पर बैटरी सेविंग होती है, क्योंकि मोबाइल बैटरी की खपत करने वाला एक सबसे बड़ा कारक स्क्रीन की ब्राइटनेस होता है. डार्क मोड कुल मिलाकर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) या एप्लीकेशन के कलर को बदल कर काला कर देता है. डार्क मोड ऑन करने से बैटरी की बचत तो होती ही है, इसके साथ ही यह हमारी आंखों के लिए भी अच्छा होता है. आइए डार्क मोड के बेनिफिट्स पर एक नज़र डालते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Dark mode के फायदे</strong></p> <p style="text-align: justify;">वैसे तो स्मार्टफोन में डार्क मोड का इस्तेमाल करने से कई फायदे होते हैं, लेकिन हम यहां आपको कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं. </p> <ul style="text-align: justify;"> <li>मोबाइल की ब्राइटनेस बैलेंस्ड रहती है.</li> <li>मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है.</li> <li>डार्क मोड आंखों के लिए अच्छा होता है.</li> <li>डार्क मोड से मोबाइल में फॉन्ट अच्छे दिखते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>एंड्राइड मोबाइल में डार्क मोड कैसे करें ऑन</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आपके मोबाइल में Android 9.0 Pie वर्जन है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की Settings में जाएं.</li> <li>अब Display पर टैप करें.</li> <li>इसके बाद Advanced में जाएं</li> <li>फिर drop-down menu में सबसे निचे क्लिक करें.</li> <li>अब Device Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li>इसके बाद Dark वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके मोबाइल में डार्क मोड ऑन हो जाएगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट:</strong> अगर आप किसी और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें यह सेटिंग्स नहीं है; जैसे :- सैमसंग में कस्टम थीम का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में, अगर आपके पास सैमसंग या फिर अन्य कोई मोबाइल है, जिसमे Android V9 है तो आपके स्मार्टफोन में आपको सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले वाले ऑप्शन में ही डार्क मोड का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp के ये चैटबॉट आपका हर दिन बनाएंगे आसान, समय की बचत कर चुटकियों में हो जाएंगे आपके काम" href="
abplive.com/photo-gallery/technology/whatsapp-chatbots-for-grocery-order-periods-tracking-food-delivery-in-train-cab-book-2231860" target="null">WhatsApp के ये चैटबॉट आपका हर दिन बनाएंगे आसान, समय की बचत कर चुटकियों में हो जाएंगे आपके काम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल" href="
abplive.com/technology/pnr-status-and-live-train-status-on-whatsapp-2232962" target="null">वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tg49dsm
comment 0 Comments
more_vert