
<p style="text-align: justify;"><strong>Covid News: </strong>देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा अभी टला नहीं है. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो देश में 1 हजार 946 नए केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 34 हजार 376 हो गई. वही एक्टिव केसों की संख्या घटकर 25 हजार 968 रह गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2 हजार 417 दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना से मौत </strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी नए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हुई. इसके बाद मरने वालो की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 923 पर पहुंच गई है. इन 10 मामलों में वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार 968 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.06 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 481 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 फीसदी हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">नए आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.75 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.01 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 40 लाख 79 हजार 485 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.41 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोविड के पिछले आंकड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="Corona New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच हुई रिव्यू मीटिंग, लोगों को सतर्क रहने की सलाह" href="
https://ift.tt/V6P57cf" target="_blank" rel="noopener">Corona New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच हुई रिव्यू मीटिंग, लोगों को सतर्क रहने की सलाह</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/6M94Fhz
comment 0 Comments
more_vert