CM नीतीश और लालू पर अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- सत्ता के लिए चढ़ाई जेपी के विचारों की बलि
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah News:</strong> केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (11 अक्टूबर) को बिहार और उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती सिताब दियारा (Sitab Diara) में लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jayprakash Narayan) की जन्मस्थली में आयोजित उनके जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है. उन्होंने समाजवाद की विचारधारा और जाति विहीन समाज की रचना की कल्पना लेकर अनेकों परिकल्पनाएं कीं. CM नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा. </p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कहा, जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में इमरजेंसी डालने का काम किया तब जयप्रकाश ही थे जिन्होंने उसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया. 1942 के 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हजारीबाग की जेल जिसको न रोक सकी. उन्हें इंदिरा गांधी की यातना भी न रोक पाई. पूरे विपक्ष को एक करने और देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने का काम जयप्रकाश नारायण ने ही किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खबर पर अपडेट जारी है...</strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert