<p style="text-align: justify;"><strong>Chris Gayle Viral Dance Video:</strong> भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और वेस्टइंडीज के करिश्माई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जोधपुर में नवरात्रि मनाई. वहीं इस नवरात्रि के मौके पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने जमकर डांस किया. क्रिस गेल के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रिस गेल ने खेला गरबा<br /></strong>यूनिवर्स बॉस और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक क्रिस गेल ने राजस्थान में नवरात्रि मनाई. इस दौरान वह गरबा करते हुए नजर आए. क्रिस गेल का गरबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिस गेल के गरबा खेलने का यह वीडियो लीजेंड्स क्रिकेट लीग की उनकी फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. क्रिकेट फैंस को क्रिस गेल का गरबा करना खूब पसंद आ रहा है लोग गेल के इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/GujaratGiants/status/1576455576405827585?s=20&t=u8Ts2zfFJn1idFZ46jWm3g[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात जायंट्स ने मनाया नवरात्रि का त्योहार<br /></strong>भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के करिश्माई बल्लेबाज क्रिस गेल ने जोधपुर में नवरात्रि मनाई, जहां उनकी टीम अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अंतिम चरण मैच खेलेगी. बता दें कि गुजरात जायंट्स के सहवाग, पार्थिव पटेल, केविन ओब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस भी उनकी टीम का हिस्सा हैं. ये सभी खिलाड़ी नवरात्री के मौके पर टीम के साथ इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए. इन खिलाड़ियों की तस्वीरें सामने निकलकर आई हैं, जो हम आपको दिखा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गेल ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी<br /></strong>हाल ही में खेले भिलवाड़ा किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में क्रिस गेल तूफानी पारी खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने 40 गेंदों में 170 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 9 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल रहे थे. हालांकि, गुजरात जायंट्स ने इस मैच को गवा दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/han67sT Vs SA: विराट कोहली को तीसरे टी20 मुकाबले से दिया गया आराम, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम में जगह</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/yqVvsA9 World Cup: टी20 कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव, बाबर और रिजवान से हैं पीछे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8EoPusp
comment 0 Comments
more_vert