भारत में तेजी से बढ़ रहा है Oral Cancer, हर घंटे जान गंवा रहे 5 लोग, एक्सपर्ट से जानें कैसे बचा सकते हैं इस बीमारी से अपनी जान
<p style="text-align: justify;"><strong>Oral Cancer:</strong> भारत में हर साल ओरल कैंसर के 77 हजार मामले आते हैं. देश में इस कैंसर के कारण हर घंटे पांच से ज्यादा लोगों की मौत होती है. निराश करने वाली बात ये है कि दुनिया भर में ओरल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए जाते हैं, जो कुल मामलों का एक तिहाई है.</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात के अहमदाबाद के कॉस्मेटिक और इम्प्लांट डेंटल सर्जन डॉक्टर भारत अग्रवत https://ift.tt/2QGtkA6 ने कहा कि जैसा कि यह पता चला है कि इस कैंसर से होने वाले मौतों का सबसे बड़ा कारण बीमारी के बारे में देरी से मालूम पड़ना और उसका इलाज सही समय पर नहीं होना है. बता दें कि डॉ भारत अग्रवत 25 साल का अनुभव रखते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस (OSMF) के इलाज में देरी के कारण मुंह खोलना प्रतिबंधित हो जाता है, लोग न केवल बहुत अधिक शारीरिक तनाव से गुजरते हैं बल्कि पान मसाला, गुटखा और सुपारी खाने के कारण भावनात्मक और आर्थिक तनाव का सामना भी करते हैं. ओरल कैंसर और ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस के बीच की कड़ी के बारे में आप क्या नहीं जानते?</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस कैंसर के पहले की स्थिति है. 25 वर्षों में काफी शोध के अनुभव के बाद डॉ भारत अग्रवत ने पाया कि ओरल कैंसर की मृत्यु दर ज्यादा है. ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस साइलेंट किलर बीमारी है. डॉ भारत अग्रवत ने कहा, "जैसे कोलेस्ट्रॉल हृदय रोगों की तुलना में बीपी को बढ़ाता है. इंसुलिन की कमी से मधुमेह होता है. वैसे ही ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस कई समस्याओं की ओर ले जाता है. मैंने ऐसे कई मरीज देखे हैं जिनका मुंह नहीं खुल पा रहा था, मुंह में छाले हो गए थे, जलन हो रही थी, मसूड़े सूज गए थे."</p> <p style="text-align: justify;">मैंने पाया कि पान मसाला, गुटखा और सुपारी के मरीज का कारण मुंह खोलना बंद हो गया था. जब मुंह खोलने में परेशानी हो तो किसी भी प्रकार का दंत चिकित्सा उपचार करना मुश्किल होता है. उन्होंने समझाया कि यदि ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस का समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो मुंह से संबंधित विभिन्न बीमारियां होती हैं, जो बाद में ओरल कैंसर का रूप भी ले सकती हैं. </p> <p style="text-align: justify;">ये सभी चीजें डॉ भारत को यह समझने के लिए प्रेरित कीं कि ये बीमारी इतनी क्रूर क्यों है. शोध के माध्यम से उन्होंने समझा कि ओएसएमएफ के देरी से इलाज से रोगी की स्थिति खराब हो जाती है और उन्हें बीमारी से लड़ने का मौका नहीं मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंह मानव शरीर का प्रवेश द्वार है</strong></p> <p style="text-align: justify;">डॉ भारत कहते हैं कि प्रारंभिक उपचार के तरीकों को देखने पर मैंने पाया कि उपचार या तो इंजेक्शन से था या सर्जरी के माध्यम से रेशेदार बैंड को हटाना. यह दर्दनाक और बहुत महंगा है और डेंटल क्लिनिक और अस्पतालों में ही उपलब्ध है. डॉ भारत ने इस बीमारी के बारे में और अधिक समझने का फैसला किया और घर पर ही ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस के इलाज के लिए अपनी डू इट योरसेल्फ किट से समाधान खोजने का फैसला किया.</p> <p style="text-align: justify;">घर पर ओरल सबम्यूकोस फाइब्रोसिस का उपचार एक क्रांति है. 25 से अधिक वर्षों का अनुभव और 18 अवॉर्ड जीत चुके डेंटल सर्जन डॉ भारत अग्रवत और विश्व प्रसिद्ध भारतीय आयुर्वेदिक हर्बलिस्ट डॉ हर्षा अग्रवत द्वारा ये शोध किया गया. ओएसएमएफ का यह एक इनोवेटिव, अवॉर्ड विनिंग, चिकित्सकीय परीक्षण और प्राकृतिक उपचार है जो मुंह में त्वचा, स्नायु के ऊपर रेशेदार बैंड और मुंह को और अधिक खोलने में मदद करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3tIrUGp" /></p> <p style="text-align: justify;">इस अनूठी किट का सुझाव डॉक्टर, दंत चिकित्सक, कैंसर सर्जन ने दिया, जिससे ना सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया. ओएसएमएफ माउथ ओपनिंग किट को भारत के पहले डेंटटेक स्टार्टअप स्माइल इन ऑवर ®️ https://ift.tt/3AfMQ8W ने डिजाइन और डेवलप किया है. इसे नेशन वाइड अवार्ड्स 2020 द्वारा "इमर्जिंग इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ऑफ द ईयर" से सम्मानित किया गया. ये स्टार्टअप इंडिया से मान्यता प्राप्त है. साथ ही मार्केटिंग और प्रबंधन डॉ. अग्रवत हेल्थकेयर लिमिटेड फार्मास्युटिकल कंपनी इंडिया https://ift.tt/3nF9ceH द्वारा किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन 4 प्रोडक्ट के पैक के साथ आता है माउथ ओपनिंग किट</strong> </p> <p style="text-align: justify;">- ओएसएमएफ पीओपीएस- मौखिक अवशोषण के लिए दुनिया का पहला इनोवेटिव और पेटेंट हर्बल कार्बनिक लॉलीपॉप मौखिक फाइब्रोसिस के लक्षणों में प्रभावी है.</p> <p style="text-align: justify;">-यूनिक माउथ ओपनर- सीई स्वीकृत, पेटेंट, निर्देशित फिजियो-चिकित्सीय व्यायाम उपकरण ओएसएमएफ के उपचार में मुंह खोलने के लिए प्रभावी है.</p> <p style="text-align: justify;">-ओएसएमएफ ओरल जेल- एफडीए स्वीकृत और जीएमपी फेसिलिटी में निर्मित. उपचार प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हल्दी और तुलसी के अर्क से बना. एंटीबैक्टेरियल, एंटीवायरल, एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ ओरल जेल.</p> <p style="text-align: justify;">- ओएसएमएफ वीटा- पोषक तत्वों की खुराक के शक्तिशाली संयोजन से बनी गोली, जो टीएमजे दर्द, जोड़ों के दर्द, जकड़न और सूजन को कम करने में प्रभावी है. इसे FSSAI के फेसिलिटी में बनाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/hZtLBXrIZ94" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert