महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- कश्मीर में पहाड़ी और गुर्जरों के समुदाय को लड़वाना चाहती है
<p style="text-align: justify;"><strong>Mehbooba Mufti Put Allegation On BJP:</strong> आये दिन BJP को लेकर हर विरोधी पार्टी के लोग कोई न कोई आरोप लगाते ही रहते है. इस बार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि, (BJP) जम्मू क्षेत्र के रहने वाले पहाड़ी समुदाय और गुर्जरों के समुदाय को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहते हुए कहा, ‘‘पीर पंजाल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बहुत तनाव है, क्योंकि पहाड़ी समुदाय के लिए आरक्षण की बात की जा रही है. भाइयों को दुश्मन बना दिया गया है. दोनो समुदाय को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहाड़ी समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की घोषणा करेंगे. इसी बात को मुद्दा बनाकर महबूबा मुफ्ती ने मीडिया के एक वर्ग में किए गए दावों के मद्देनजर दोनों समुदायों के बीच तनाव की खबरों का जिक्र कर रही थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनो समुदाय एक साथ रहें</strong></p> <p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गुर्जर और पहाड़ी सदियों से एक साथ रह रहे हैं और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना बंद किया जाना चाहिए. मुफ्ती ने कहा, ‘‘मैं गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों से एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना बंद करने और याद रखने का अनुरोध करती हूं. सब कुछ भगवान ने दिया है. भगवान उसे वही देगा जिसके लिए वह व्यक्ति योग्य है. गृह मंत्री आएंगे और जाएंगे, भाजपा यहां आज है, लेकिन कल नहीं होगी.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong> </strong><strong>बीजेपी करती है धर्म की राजनीति</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने पहले हिंदुओं और मुसलमानों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया और अब वह गुर्जरों एवं पहाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है. मुफ्ती ने कहा, ‘‘बीजेपी जो दुश्मनी, दरार पैदा कर रहे हैं, उसके बावजूद सभी एक साथ रहें और बीजेपी के मंसूबों को नाकाम करने की कोशिश करें.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="J&K की राजनीति में क्या खुद को GHULAM NABI AZAD जिम्मेदार मानते हैं ?" href="https://ift.tt/4xy3VLG" target="_blank" rel="noopener">J&K की राजनीति में क्या खुद को GHULAM NABI AZAD जिम्मेदार मानते हैं ?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्वीकारी राजौरी में आतंकियों की मौजूदगी, कहा- हर आतंकी का करेंगे सफाया" href="https://ift.tt/cWQwTiv" target="_blank" rel="noopener">Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्वीकारी राजौरी में आतंकियों की मौजूदगी, कहा- हर आतंकी का करेंगे सफाया</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8EoPusp
comment 0 Comments
more_vert