
<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Policy:</strong> आराम से बुढ़ापा काटने के लिए आपको जितनी पेंशन की जरूरत हो उस आधार पर जरूरत के मुताबिक रकम को निवेश करेंगे तो पेंशन का विकल्प आपके सामने आएगा. एलआईसी (LIC) की पॉलिसी जीवन अक्षय (Jeevan Akshay) में एकमुश्त पैसा जमा करने पर आजीवन पेंशन मिलती है. इस पॉलिसी के लिए खास बात है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही पता चल जाता है कि कितनी पेंशन आएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें इस पॉलिसी को</strong><br />ये एक तरह से सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी पॉलिसी कही जाती है जिसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है. <br />अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. <br />पॉलिसी को 35 से लेकर 85 साल के लोग जब चाहें तब ले सकते हैं. एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी भी ले सकते हैं. <br />पेंशन पाने के यहां पर 10 अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 हजार महीना पेंशन पाने के लिए कितना करना होगा निवेश</strong><br />एलआईसी की जीवन पॉलिसी में एक विकल्प है जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला विकल्प ही चुनना होगा. पूरी बारीकी से लगाई गई गणित के मुताबिक 20,000 रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी.</p> <p style="text-align: justify;">इस पॉलिसी में निवेश पर आप चाहें तो पेंशन सालाना, छमाही, तिमाही या फिर हर महीने ही लेने का विकल्प चुन सकते हैं. इस स्कीम में दूसरे भी कई फायदे हैं. आपके निवेश करते ही पॉलिसी जारी होती है, उसके तीन महीने बाद आप इसक एवज में लोन की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/zSeFDc6 Export Excise Duty: RIL और ONGC जैसी कंपनियों के मुनाफे में होगी कटौती पर सरकार को मिलेंगे 12 अरब डॉलर- मूडीज</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/wpeX8vt Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है किसान योजना का फायदा, ये है नए नियम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9fMCZeQ
comment 0 Comments
more_vert