BJP सांसद की दो पत्नियां, 'पतिदेव' ने दोनों के साथ मनाया करवा चौथ, सामने आई तस्वीर
<p><strong>BJP MP ArjunLal Meena:</strong> करवा चौथ (Karva Chauth) का पर्व गुरुवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने भी करवा चौथ मनाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कीं. इसी बीच राजस्थान के उदयपुर से आने वाले बीजेपी सांसद अर्जुनलाल मीणा (BJP MP ArjunLal Meena) की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. इस तस्वीर में बीजेपी सांसद अपनी दो पत्नियों के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं.</p> <p><strong>दो पत्नियों के साथ करवा चौथ</strong></p> <p>58 वर्षीय सांसद मीणा ने करवा चौथ का त्योहार अपनी दो पत्नियों के साथ मनाया. मीना की शादी दो महिलाओं, मीनाक्षी और राजकुमारी से हुई है. मीनाक्षी (Meenakshi) और राजकुमारी (Rajkumari) दोनों बहनें हैं. पेशे की बात करें तो सांसद की एक पत्नी राजकुमारी शिक्षिका हैं, जबकि दूसरी पत्नी मीनाक्षी एक गैस एजेंसी की मालकिन हैं.</p> <p><strong>अर्जुनलाल मीणा का राजनीतिक करिअर</strong></p> <p>अर्जुनलाल मीणा राजस्थान के उन 25 भाजपा सांसदों में शामिल थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों ने संसद भेजा था. इससे पहले 2014 में भी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वे राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. करवा चौथ के पर्व पर इस पर सुर्खियों में बने रहे.</p> <p>अर्जुनलाल मीणा ने राजस्थान के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से एम.कॉम, बीएड और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. 2003 से लेकर 2008 तक वे विधायक भी रह चुके हैं. इसके बाद 2014 में बीजेपी ने उनको उदयपुर सीट से चुनाव लड़वाया और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की. 2019 में भी उन्होंने बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीता. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="हवा में उड़ती फ्लाइट में जब पायलट ने कहा- सिर नीचे कर भगवान से प्रार्थना करें... केबिन में भर गया था धुआं" href="https://ift.tt/GjdYhJw" target="_self">हवा में उड़ती फ्लाइट में जब पायलट ने कहा- सिर नीचे कर भगवान से प्रार्थना करें... केबिन में भर गया था धुआं</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Delhi Excise Policy Case: शराब नीति घोटाला मामले में ED फिर एक्शन में, दिल्ली में 25 ठिकानों पर चलाया सर्च ऑपरेशन" href="https://ift.tt/vbWs89A" target="_self">Delhi Excise Policy Case: शराब नीति घोटाला मामले में ED फिर एक्शन में, दिल्ली में 25 ठिकानों पर चलाया सर्च ऑपरेशन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/zC69kGH
comment 0 Comments
more_vert