
<p style="text-align: justify;"><strong>Simi Grewal birthday:</strong> अपने जमाने की बेहद ग्लैमरस और बिंदास एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 17 अक्टूबर 1947 को दिल्ली में हुआ था, वह लंदन में पली-बढ़ी थीं. सिमी ग्रेवाल ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था. वो एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिनके काम से ज्यादा उनकी बोल्डनेस और लव अफेयर के चर्चे लोगों की जुबान पर रहे थे. सिमी ग्रेवाल के जन्मदिन पर हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ का वो अहम हिस्सा बताने जा रहे हैं जिसने भारतीय सिनेमा में खल-बली मचा दी थी. मामला था राज कपूर की एक फिल्म में 15 साल की सिमी ग्रेवाल का हॉट सीन जिस पर जमकर विवाद हुआ था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बोल्डनेस की सारी हदें पार कर गईं सिमी ग्रेवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">70 के दशक की एक्ट्रेस रहीं सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) हमेशा अपनी बोल्ड इमेज के कारण सुर्खियों में रहीं. उनके करियर से ज्यादा लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी दिखाई थी. सिमी ने हिंदी सिनेमा में उस जमाने में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं. इस एक सीन में सिमी के अंदाज को देख आज की हीरोइनें भी ऐसा करने से पहले हजार बार सोचेंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस एक सीन पर मचा था बवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">1970 में आई राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में सिमी ग्रेवाल का रोल छोटा सा रोल था लेकिन उस एक सीन से पूरे देश हंगामा मच गया था. फिल्म में सिमी ने एक टीचर का रोल प्ले किया था जिससे उसके स्टूडेंट को प्यार हो जाता है. सिमी के स्टूडेंट अभिनेता ऋषि कपूर थे जिनकी बाल कलाकार के तौर पर ये पहली फिल्म थी. फिल्म के एक सीन में सिमी ने बिकिनी पहनी थी और वह खेत में कपड़े बदलते हुए न्यूड नजर आई थीं. मेरा नाम जोकर फिल्म का ये सीन हिंदी सिनेमा का सबसे चर्चित माना जाता है जिससे बॉलीवुड में सनसनी मच गई थी. कुछ लोगों ने फिल्म के इस सीन पर आपत्ति भी जताई थी. इस बोल्ड सीन के कारण सिमी ग्रेवाल की जमकर आलोचना हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में भी काफी बोल्ड सीन दिए. बिकिनी सीन के अलावा सिमी ने इस फिल्म में लिप-लॉक किसिंग देने से भी परहेज नहीं किया था. इस वजह से सिमी ग्रेवाल का नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार हो गया. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/0gJELp6" /></p> <p style="text-align: justify;">सिमी ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया था लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें उनके टॉक शो से मिली थी. सिमी ने स्टार प्लस के टॉक शो 'इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल' में होस्ट किया था. इसके अलावा सिमी अपने सबसे सुपरहिट टॉक शो “रेन्डेज़वस विथ सिमी ग्रेवाल” को लेकर आज तक फिल्मी सितारों के बीच छाई रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="'आप इतना बुरा क्यों गाते हैं...', Karan Johar के बच्चों ने ही उड़ाया उनकी सिंगिंग का मज़ाक" href="
https://ift.tt/zED3vT8" target="_blank" rel="noopener">'आप इतना बुरा क्यों गाते हैं...', Karan Johar के बच्चों ने ही उड़ाया उनकी सिंगिंग का मज़ाक</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sBbmUO8
comment 0 Comments
more_vert