<p style="text-align: justify;"><strong>Bigg Boss Couples who got married:</strong> एक कहावत है कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं. हालांकि, हम आज आपको कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसमान में नहीं बल्कि बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में बनी हैं. जी हां, बिग बॉस का 16 वां (Bigg Boss 16) सीजन चल रहा है और यह दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर भी हो रहा है. इस क्रम में आज हम आपको कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे हैं और यहीं इनकी जान पहचान हुई, जो आगे चलकर प्यार और फिर शादी में बदल गई थी. </p> <p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में पहला नाम आता है युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) का जो बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट्स रह चुके हैं. शो के दौरान शुरू-शुरू में तो युविका और प्रिंस दोस्त थे लेकिन जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी. आपको बता दें कि शो के दौरान प्रिंस ने हार्ट शेप की रोटी बनाकर युविका को प्रपोज़ भी किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/CV7tiPD" /></p> <p style="text-align: justify;">12 अक्टूबर 2018 को प्रिंस और युविका ने शादी कर ली थी. इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है, कीथ (Keith) और रोशेल (Rochelle Rao) का, यह दोनों भी बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट थे और शो के दौरान ही इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/TO73Fjb" /></p> <p style="text-align: justify;">कीथ और रोशेल ने 03 मार्च 2018 को महाबलिपुरम, तमिलनाडु में शादी की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/eIZ5HEL" /></p> <p style="text-align: justify;">इस क्रम में किश्‍वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyyash Rai) का नाम भी सामने आता है.यह जोड़ी भी बिग बॉस 9 में नज़र आ चुकी है. आपको बता दें कि किश्‍वर और सुयश ने साल 2011 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था वहीं, साल 2016 में इन्होंने शादी कर ली थी. बताते चलें कि किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय पिछले साल 2021 में ही पेरेंट्स बने हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया पैच-अप, एक्ट्रेस को पहना दी अंगूठी" href="
https://ift.tt/maHlx4f" target="_self">Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया पैच-अप, एक्ट्रेस को पहना दी अंगूठी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6PyJYAg
comment 0 Comments
more_vert