BCCI के अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली उम्मीदों पर कितना खरे उतरे?
<p style="text-align: justify;"> "मैं कभी हार नहीं मानता, ये मेरी खूबी है और अधिक सोचना मुझे नापसंद है." ये बात क्रिकेट की दुनिया में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने <span style="font-weight: 400;">2008 में क्रिकेट से संन्यास लेने के एलान पर एक इंटरव्यू में कही थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद को लेकर दादा का ये दावा काम नहीं आया. आखिरकार उन्हें न चाहते हुए भी इस पद को अलविदा कहना पड़ा. </span>आज से 3 साल पहले 2019 में गांगुली बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">तब उनके क्रिकेट में लाए गए बदलावों और तूफानी अंदाज की वजह से उनसे बहुत आशाएं भी पाली गई थीं. लेकिन 18 अक्टूबर को 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी ने उनकी जगह ले ली.</p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>विराट को कप्तानी से हटाया<br /></strong></span><span style="font-weight: 400;">बीसीसीआई का अध्यक्ष बनते ही उन्होंने बोर्ड के कामकाज के तरीकों से लेकर भारतीय क्रिकेट को बदल डालने के दावे किए थे. देश के क्रिकेट प्रेमियों में भी उन्हें लेकर खासा उत्साह था. आखिर दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले वो पहले क्रिकेटर जो थे. टीम की कामयाब कप्तानी करने के बाद वो इस टॉप प्रशासनिक पद पर पहुंचे थे.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"> उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई के ताबूत में आखिरी कील विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाने के उनके फैसले और उसके पहले हुए विवाद ने ठोंकी थी. </span><span style="font-weight: 400;">इससे विराट के दिवाने क्रिकेट फैंस उनसे खासे नाखुश रहे. बोर्ड के सूत्र भी इस बात को पुख्ता करते हैं कि गांगुली की बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई के पीछे इन बातों का भी बड़ा हाथ रहा. <br /></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>बीसीसीआई संविधान की अनदेखी</strong></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">बीसीसीआई सूत्रों की माने तो सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष के दूसरे कार्यकाल से बाहर करने वाले हालात उन्होंने खुद पैदा किए थे. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर ही वह टीम इंडिया की चयन कमेटी की बैठकों में भी शिरकत करते थे. ये बीसीसीआई के संविधान के खिलाफ था.बीसीसीआई संविधान बीसीसीआई अध्यक्ष चयन समिति की बैठक में भाग लेने की इजाजत नहीं देता है.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"> बीसीसीआई अध्यक्ष की जगह इसके सचिव चयनसमिति की बैठक के आयोजन का प्रभार संभालते हैं. उनके खिलाफ चयन कमेटी के एक सदस्य से बीसीसीआई के सचिव को लिखित जानकारी दी थी. इस सदस्य ने लिखा था कि गांगुली ने इस बैठक में कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर भी ये अच्छा नहीं है. <br /></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>क्या बीजेपी बनी वजह</strong></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">साल 2019 में सौरव गांगुली कर्नाटक के पूर्व भारतीय क्रिकेटर बृजेश पटेल को पीछे छोड़ बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर काबिज हुए थे. जबकि उस वक्त इस पद पर पटेल के आने के पूरे आसार थे. तब बृजेश पटेल आईपीएल चैयरमैन पद पर संतोष करना पड़ा था.कहा जा रहा था कि पश्चिम बंगाल के चुनाव से पहले गांगुली ने बीजेपी सरकार से बीजेपी में शामिल होने की जबान दी थी. ऐसी ही कुछ दावे टीएमसी की ओर से भी किए जा रहे हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कार्यकाल बीजेपी में शामिल न होने के अपने वादे से पीछे हटने की वजह से गंवाना पड़ा. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">दूसरी तरफ बृजेश पटेल ने इस बार शायद गांगुली से अपना पिछली बार का हिसाब पूरा कर लिया लगता है, क्योंकि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी के पटेल के दोस्त हैं. दरअसल बीसीसीआई में पद छोड़ने वाले अध्यक्ष के ही आगे आने वाले अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित करने का रिवाज सा है, लेकिन गांगुली ने कहीं रोजर बिन्नी का नाम नहीं लिया था.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="माही अब भी खेल रहा है, जानिए किसानों से लेकर खिलाड़ियों तक, स्कूल लेकर एयरस्पेस तक का बिजनेस प्लान" href="https://ift.tt/unBP1Wk" target="_self">माही अब भी खेल रहा है, जानिए किसानों से लेकर खिलाड़ियों तक, स्कूल लेकर एयरस्पेस तक का बिजनेस प्लान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vaYuZ5H
comment 0 Comments
more_vert