
<p style="text-align: justify;"><strong>BCCI Income: </strong>भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बीसीसीआई की कमाई साल दर साल लगातार बढ़ती जा रही है. खासतौर से 2019 से लेकर अब तक बोर्ड ने खूब पैसे कमाए हैं. सौरव गांगुली के बीसीसीआई प्रेसीडेंट और जय शाह के सचिव बनने के बाद से बोर्ड की कमाई में काफी तेजी आई थी. 18 अक्टूबर की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के बाद बोर्ड ने खुलासा किया है कि पिछले तीन साल में उन्होंने कितनी कमाई की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन साल में बीसीसीआई ने कमाए 5600 करोड़ रूपये</strong></p> <p style="text-align: justify;">2019 में बीसीसीआई के पास 3400 करोड़ रूपये थे, लेकिन अब उनके पास कुल 9000 करोड़ रूपये हो चुके हैं. इसका मतलब है कि पिछले तीन साल में बोर्ड ने 5600 करोड़ रूपये की कमाई की है. इस कमाई का मुख्य हिस्सा इंडियन प्रीमियर लीग से आया है. बोर्ड ने महामारी के बावजूद आईपीएल का आयोजन सफलतापूर्वक कराया था. 2020 सीजन के लिए मुख्य टाइटल प्रायोजक वीवो के पीछे हटने पर बोर्ड ने ड्रीम इलेवन से एक सीजन के लिए 222 करोड़ रूपये में करार किया था. बोर्ड ने लगातार द्विपक्षीय सीरीज से भी पैसे कमाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल के प्रसारण अधिकार बेचकर बीसीसीआई ने की है मोटी कमाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई ने इसी साल आईपीएल के मीडिया राइट्स बेचे हैं. इससे उन्होंने लगभग 50 हजार करोड़ रूपये की कमाई है. पहली बार टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग बेचे गए हैं. टीवी के प्रसारण अधिकार स्टार ने अपने पास बनाए रखा है तो वहीं डिजिटल के लिए वायकॉम-18 ने बाजी मारी है. आगामी सीजन से बोर्ड को आईपीएल के एक मैच के लिए 100 करोड़ रूपये से अधिक मिलने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/WgUk8aX class="s1">World Cup 2023: </span><span class="s2">भारत</span> <span class="s2">सरकार</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">टैक्स</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">नहीं</span> <span class="s2">दी</span> <span class="s2">छूट</span><span class="s1">, </span><span class="s2">बीसीसीआई</span> <span class="s2">को</span> <span class="s2">उठाना</span> <span class="s2">पड़</span> <span class="s2">जाएगा</span><span class="s1"> 950 </span><span class="s2">करोड़</span> <span class="s2">रूपए</span> <span class="s2">का</span> <span class="s2">नुकसान</span></a></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/DKJiOSj class="s1">BCCI New President: </span><span class="s2">बीसीसीआई</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">नए</span> <span class="s2">अध्यक्ष</span> <span class="s2">रोजर</span> <span class="s2">बिन्नी</span> <span class="s2">को</span> <span class="s2">सौरव</span> <span class="s2">गांगुली</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">दी</span> <span class="s2">शुभकामनाएं</span><span class="s1">, </span><span class="s2">कही</span> <span class="s2">ये</span> <span class="s2">बात</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6M94Fhz
comment 0 Comments
more_vert