
<p style="text-align: justify;"><strong>Bank Holidays in October 2022:</strong> अक्टूबर का महीने के आधे से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. यह महीने में लगातार कई त्योहार आ रहे हैं. महीने की शुरुआत ही छुट्टियां (Bank Holidays in October) से हुई थी. 1 अक्टूबर को बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग, फिर गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टियां थी. कल शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर 2022 के बाद से लगातार कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. अगले हफ्ते दिवाली (Diwali 2022), भाई दूज (Bhai Dooj 2022) और छठ (Chath Puja 2022) के त्योहार के कारण बैंकों में लंबे दिन का अवकाश रहेगा. अक्टूबर में बचे 11 दिनों में से देशभर में बैंक करीब 8 दिन बंद रहेंगे. इन 8 दिनों में से 4 दिन तक लगभग पूरे देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं बाकी दिन बैंक राज्यों के त्योहारों के हिसाब से बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार</strong><br />अक्टूबर के महीने में बैंक में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली (Diwali 2022) , छठ पूजा आदि जैसे कई त्योहार मनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बैंक में अवकाश हैं. इस कारण इस महीने में लंबे वीकेंड हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर देता है. इससे ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार इस लिस्ट को चेक करके बैंक से संबंधित जरूरी काम पहले ही निपटा लें. इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि अक्टूबर के बचे दिनों में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे-</p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर 2022 में बचे दिनों में बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank holidays list October 2022)-</p> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>22 अक्टूबर –</strong> चौथा शनिवार</li> <li><strong>23 अक्टूबर –</strong> रविवार</li> <li><strong>24 अक्टूबर –</strong> काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)</li> <li><strong>25 अक्टूबर –</strong> लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा (गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)</li> <li><strong>26 अक्टूबर –</strong> 2गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/<a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/pieg0xn" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा</li> <li><strong>27 अक्टूबर</strong> <strong>–</strong> भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा (गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)</li> <li><strong>30 अक्टूबर –</strong> रविवार</li> <li><strong>31 अक्टूबर –</strong> सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक हॉलिडे के दिन इस तरह निपटाएं जरूरी काम-</strong><br />बता दें कि बदलते वक्त के साथ ही आजकल बैंकिंग सिस्टम में बहुत बड़े बदलाव आ गए हैं. आजकल लोग बैंक के काम निपटाने जैसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/FJjds8H Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोने-चांदी के भाव में गिरावट! यहां चेक करें आज के नए भाव</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaYuZ5H
comment 0 Comments
more_vert