
<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Leicestershire:</strong> अगर आप लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ भारत का अभ्यास मैच (Team India Warm up Match) देख रहे हैं या उसकी अपडेट्स को फॉलो कर रहे हैं तो कई चीजें ऐसी हो सकती हैं, जिन्होंने आपको हैरान कर दिया होगा. जैसे कि भारतीय टीम (Team India) के कुछ खिलाड़ी लीसेस्टरशायर की ओर से क्यों खेल रहे हैं? श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा को आउट होने के बाद भी एक ही पारी में फिर से खेलने का मौका क्यों मिला? दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने के बाद भी कुछ खिलाड़ी इस मैच में गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं? और फिर भला एक ही खिलाड़ी (चेतेश्वर पुजारा) दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजी कैसे कर सकता है? ये वे सवाल हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ये सब चल क्या रहा है? <em><strong>आइये इस गुत्थी को समझने की कोशिश करते हैं..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह कोई ऑफिशियल मैच नहीं</strong><br />यह मैच फर्स्ट क्लास मैच की कैटेगरी में नहीं है. यह महज एक अभ्यास मैच है. ठीक नेट प्रैक्टिस की तरह. इस मैच में खिलाड़ियों का परफार्मेंस किसी रिकॉर्ड में नहीं रखा जाएगा. इसलिये क्रिकेट के नियम कायदे इस मैच पर लागू नहीं होते. यही कारण है कि प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने के बाद भी नवदीप सैनी, कमलेश नागरकोटी और आर साईं किशोर जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी का मौका दिया गया और पुजारा जैसे बल्लेबाज को दोनों ओर से बैटिंग का चांस मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह एक महज वॉर्म अप मैच है</strong><br />भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम से टेस्ट मैच खेलना है. उसी की तैयारी के लिये यह मैच आयोजित किया गया है. यानी भारतीय टीम को यहां की परिस्थिति में ढलने और अभ्यास करने का मौका देना ही इस मैच का लक्ष्य है. इसलिये इस मैच में ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका दिया जा सके इसीलिये लीसेस्टेरशायर की टीम से भी भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह के मैचों में आपसी सहमति ही नियम है</strong><br />इस तरह के वार्म अप मुकाबलों में टीमों की आपसी सहमति ही क्रिकेट के नियम तय करती है. यानी जैसे भारतीय टीम को लगा कि उसके कुछ बल्लेबाजों को और अभ्यास करने की जरूरत है तो आउट होने के बावजूद उसने विपक्षी टीम लीसेस्टरशायर से रजामंदी ली और अपने बल्लेबाजों को फिर से क्रीज पर उतार दिया. जैसा कि मैच के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर आउट होने के बाद भी बल्लेबाजी के लिये फिर से आ गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे थे भारत के चार खिलाड़ी</strong><br />इस मैच में जब लीसेस्टरशायर की टीम घोषित की गई थी तो उसमें भारत के चार खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया था. इनमें चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल थे. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा भारत के अन्य गेंदबाज नवदीप सैनी, कमलेश नागरकोटी और आर साईं किशोर भी लीसेस्टरशायर की ओर से गेंदबाजी करते नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kumar Sangakkara: राजस्थान रॉयल्स के कोच ने बताया डेरिल मिचेल की सफलता का राज, इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं लगातार तीन शतक " href="
https://ift.tt/9DbAtPz" target="">Kumar Sangakkara: राजस्थान रॉयल्स के कोच ने बताया डेरिल मिचेल की सफलता का राज, इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं लगातार तीन शतक </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बोले- 'सौरव गांगुली मुझे दो बार IPL फाइनल देखने बुला चुके हैं लेकिन...' " href="
https://ift.tt/LwMfy6N" target="">Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बोले- 'सौरव गांगुली मुझे दो बार IPL फाइनल देखने बुला चुके हैं लेकिन...' </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/trub19H
comment 0 Comments
more_vert