Assembly Election 2022 Dates Schedule Live Updates: थोड़ी देर में चुनाव तारीखों की घोषणा, EC ने कहा- नामांकन के दिन तक जुड़ सकते हैं नए वोटर
<p style="text-align: justify;"><strong>Assembly Election 2022 Dates Live</strong>: चुनाव आयोग गुजरात और हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा कर सकता है. आयोग ने शुक्रवार तीन बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया, लेकिन उसने इसका मकसद नहीं बताया.</p> <p style="text-align: justify;">आयोग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सही तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इलेक्शन हम फ्री, फेयर और सही तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही चुनाव आयोग ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता अपना वोटिंग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के लोग, दिव्यांग और कोरोना प्रभावित लोगों को पोस्टल बैलट की सुविधा मिलेगी. कुछ पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जिसमे सभी पोलिंग कर्मचारी महिलाएं होगी. सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं होंगी.</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल आठ जनवरी को समाप्त होगा. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में दोनों राज्यों का दौरा किया था.</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात और हिमाचल में मुख्यतौर पर बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच मुकाबला है. तीनों दलों के शीर्ष नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ONGkaj3
comment 0 Comments
more_vert