Army Dog Zoom: आर्मी के असॉल्ट डॉग जूम की मौत, गोलियां लगने के बाद भी आतंकवादियों से किया था मुकाबला
<p style="text-align: justify;"><strong>Army Assault Dog Zoom:</strong> सेना के असॉल्ट डॉग जूम की गुरुवार (13 अक्टूबर) दोपहर करीब 12 बजे मौत हो गई. उसका 54 एएफवीएच अस्पताल में इलाज चल रहा था. सेना की ओर से कहा गया कि जूम की हालात में सुधार हो रहा था और अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहा था. सुबह लगभग 11.45 तक वह ठीक लग रहा था, लेकिन अचानक हांफने लगा और फिर उसकी मौत हो गई. </p> <p style="text-align: justify;">सेना के असॉल्ट डॉग जूम की मदद से सोमवार (10 अक्टूबर) की सुबह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ दे दौरान जूम को भी दो गोलियां लगी थीं. उसका श्रीनगर के सेना के पशु चिकित्सक अस्पताल में इलाज चल रहा था. </p> <p style="text-align: justify;">जूम के घायल होने के बाद सेना ने कहा था कि, "गोलियां लगने के बावजूद, जूम ने अपना काम जारी रखा जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया." जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों की एक टीम ने ऑपरेशन तांगे पवास चलाया था.</p> <p style="text-align: justify;">असॉल्ट डॉग जूम इस टीम का हिस्सा था. जूम को उस घर को खाली करने का काम सौंपा गया था जिसमें आतंकी छिपे हुए थे. जूम ने घर में अंदर जाकर आतंकियों पर हमला कर दिया था. इस दौरान आतंकियों ने उसे गोलियां मार दी थी. गोलियां लगने के बाद भी जूम आतंकियों से भिड़ता रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे. मुठभेड़ में जूम के अलावा दो जवान भी घायल हुए थे. ढाई साल का जूम पिछले करीब 10 महीने से सेना की 15 कोर की असॉल्ट यूनिट से जुड़ा हुआ था.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/zC69kGH
comment 0 Comments
more_vert