
<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Birthday Special On Good Bye Movie Ticket:</strong> बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' (Good Bye) हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और इन दिन बिग बी पूरी 80 साल के हो जाएंगे. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस खास मौके पर गुड बाय के मेकर्स दर्शकों को एक खास गिफ्ट देने की तैयारी में हैं. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इस 11 अक्टूबर को बिग बी 80 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि जन्मदिन के खास मौके पर बिग बी और फिल्म के मेकर्स फैंस को खास तरह का गिफ्ट देने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार 11 अक्टूबर के मेकर्स फिल्म गुडबाय की टिकट को देशभर में 80 रुपए में बेचने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ 80 रुपए में मिल सकती है फिल्म की टिकट<br /></strong>अगर ऐसा होता है तो आप भी किसी भी सिनेमाघर में जाकर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुड बाय' को मात्र 80 रुपए की टिकट खरीदकर देख सकते हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स चाहते हैं कि बिग बी के बर्थडे पर फैन्स उनकी फिल्म देखने जरूर पहुंचे. बता दें कि अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फैमिली ड्रामा मूवी के पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन हल्की छलांग मारी है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये ओपनिंग डे से बेहतर है, लेकिन इसका रिस्पॉन्स वैसा नहीं आया है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="'आदिपुरुष' की रिलीज पर छाए विवादों के काले बादल, दिल्ली कोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका दायर" href="
https://ift.tt/2cHXrWz" target="null">'आदिपुरुष' की रिलीज पर छाए विवादों के काले बादल, दिल्ली कोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका दायर</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pushpa 2: क्या अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के विलेन होंगे अर्जुन कपूर? सामने आया निर्माता का ये बयान" href="
https://ift.tt/9Lnwcao" target="null">Pushpa 2: क्या अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के विलेन होंगे अर्जुन कपूर? सामने आया निर्माता का ये बयान</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bgV8Rsy
comment 0 Comments
more_vert