
<p style="text-align: justify;"><strong>Petition in Allahabad HC Seeks Ban On Adipurush: </strong>प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sann) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के कलाकारों से लेकर सीन्स पर भयंकर राजनीति छिड़ी हुई है. अब इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता कुलदीप तिवारी की ओर से पेश वकील रंजना अग्निहोत्री ने न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेणु अग्रवाल की खंडपीठ के सामने फिल्म में शामिल आपत्तिजनक कंटेंट की एक पूरी लिस्ट पेश की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुश्किलों में आदिपुरुष:</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए टीजर में आपत्तिजनक कंटेंट की ओर इशारा करते हुए अग्निहोत्री ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है जो अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है. एडवोकेट अश्विनी सिंह केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए और कहा कि याचिकाकर्ता ने मामले में केंद्र, राज्य, सेंसर बोर्ड, फिल्म के निर्देशक ओम राउत, अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान, कृति मेनन को फंसाया है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई कब होगी ये फिलहाल तय नहीं हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आदिपुरुष पर बैन लगाने के लिए याचिका दायर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत में एक याचिका दायर कर आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के खिलाफ रोक की मांग की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था फिल्म के टीजर में हिंदू देवताओं को अनुचित और गलत तरीके से पेश किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">एडवोकेट राज गौरव ने शुक्रवार को दायर याचिका में निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kuamar), निर्देशक और सह-निर्माता ओम राउत (Om Raut) पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने महाकाव्य 'रामायण' की मूल बातों में हेराफेरी की है. उन्होंने कहा, 'आदिपुरुष (Adipurush) के टीज़र में हिंदू देवता भगवान राम और हनुमान को गलत तरीके से चित्रित किया है जिसके चलते हिंदुओं की धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत भावनाओं को आहत पहुंची है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kantara Box Office Collection: 'कांतारा' की कमाई ने फिर पकड़ी रफ्तार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बज रहा डंका" href="
https://ift.tt/VBwMOsm" target="_self">Kantara Box Office Collection: 'कांतारा' की कमाई ने फिर पकड़ी रफ्तार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बज रहा डंका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y6Z48sz
comment 0 Comments
more_vert