ABP C-Voter Survey: हिमाचल में टिकट बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा जीतने योग्य उम्मीदवार किसके पास? सर्वे में लोगों ने दिया चौंकाने वाला जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP News C-Voter Survey On Himachal Pradesh:</strong> हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाइन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने हिमाचल चुनावों (Himachal Elections) की तारीखों की घोषणा कर दी है. हिमाचल में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. हिमाचल में इस समय जबरदस्त चुनाव माहौल बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) फिर से सत्ता में लौटने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस (Congress) भी सत्ता में आने का सपना देख रही है. इन दोनों दलों के बीच हिमाचल मे आम आदमी पार्टी की सक्रियता नए चुनावी समीकरण बनाने की कोशिश करेगी. इसी चुनावी समर के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सर्वे में लोगों ने दिया ये जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">सर्वे में सवाल किया गया कि हिमाचल में टिकट बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा जीतने योग्य उम्मीदवार किसके पास? इस सवाल के के जवाब में कई हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में सबसे ज्यादा 49 फीसदी लोगों का कहना है कि हिमाचल में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा जीतने योग्य उम्मीदवार हैं, जबकि 45 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस के पास जीतने योग्य उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं, सर्वे में 6 फीसदी लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी के पास चुनाव में जीतने योग्य उम्मीदवार सबसे ज्यादा हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सवाल- हिमाचल में टिकट बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा जीतने योग्य उम्मीदवार किसके पास?</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्रोत- सी वोटर </p> <p style="text-align: justify;">1. बीजेपी- <strong>49 %</strong><br />2. कांग्रेस- <strong>45 %</strong><br />3. आम आदमी पार्टी- <strong>06 %</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट-</strong> abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः- </strong><strong><a title="दिवाली" href="https://ift.tt/J4lf57P" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="दिवाली के मौके पर युवाओं को PM मोदी का तोहफा, रोजगार मेले की पहली किश्त में मिलीं 75 हजार नौकरियां" href="https://ift.tt/oCHz74S" target="_self"> के मौके पर युवाओं को PM मोदी का तोहफा, रोजगार मेले की पहली किश्त में मिलीं 75 हजार नौकरियां</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6kZDPci
comment 0 Comments
more_vert