‘जम्मू कश्मीर को 3 परिवारों ने लूटा, 370 खत्म होने से आम लोगों को फायदा’, शाह की राजौरी रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah Rally:</strong> गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज (04 अक्टूबर) दूसरा दिन है. उन्होंने राजौरी में आज एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने यहां विशाल रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने सेना को सलाम कर कहा कि मोदी-मोदी के नारे उन लोगों का जवाब है, जो कहते थे धरा 370 जाएगी तो खून की नदियां बह जाएगी. </p> <p>अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 70 सालों तक जम्मू-कश्मीर पर तीन परिवारों ने राज किया, लोकतंत्र सिर्फ अपने परिवारों में बना दिया था. आप सभी को कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था क्या? तीन परिवारों ने लोकतंत्र का, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शाासन करना निकाल दिया था.</p> <p><strong> जम्मू-कश्मीर में कराए पंचायत चुनाव </strong></p> <p>अमित शाह ने कहा, "देश में सरकार बदली, 2014 से <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/CNmLecW" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> प्रधानमंत्री बनें, तब मोदी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में पंचायत के चुनाव कराए. पहले जो सिर्फ तीन परिवार के पास था, आज 30 हजार के पास जम्मू-कश्मीर का शासन आया है. 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ कर फेक दिया. अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता."</p> <p><strong>'पीएम ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को बनाया सशक्त'</strong></p> <p>शाह ने आगे कहा कि आज पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों का पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या? पहले आए दिन जम्मू-कश्मीर से पथराव के समाचार आते थे. आज पथराव की खबरें सामने नहीं आती हैं. पीएम ने यहां के युवाओं को सशक्त करने का काम किया है. आजादी से लेकर 2019 तक पूरे जम्मू-कश्मीर में 15 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश आया था. 2019 से अब तक इन तीन वर्ष में 56 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश पूरे जम्मू-कश्मीर में आया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर दबोचा गया, पुलिस कर रही पूछताछ" href="https://ift.tt/rgtkhRx" target="null">J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर दबोचा गया, पुलिस कर रही पूछताछ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ramlila: अश्विनी चौबे विश्‍वामित्र, ब्रजेश गोयल अंगद के किरदार, दिल्‍ली रामलीला में बीजेपी और AAP नेताओं की लीला" href="https://ift.tt/4Ydn7k0" target="null">Ramlila: अश्विनी चौबे विश्‍वामित्र, ब्रजेश गोयल अंगद के किरदार, दिल्‍ली रामलीला में बीजेपी और AAP नेताओं की लीला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/y7YSdE9
comment 0 Comments
more_vert