
<p style="text-align: justify;"><strong>Vijay Varma Calls Himself 'Star':</strong> विजय वर्मा बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने हर बार हर बार अपनी अदाकारी से फिल्मों में जान फूंक दी है. उनका शानदार अभिनय गली बॉय और पिंक जैसी फिल्मों में सभी ने देखा. फिल्म डार्लिंग्स में उनके निभाए किरदार की हर किसी ने तारीफ की. अब खुद एक्टर ने खुद को स्टार कहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में 'द रोस्ट ऑफ विजय वर्मा' (The Roast of Vijay Varma) के नाम से एक वीडियो रिलीज की है. इसमें विजय वर्मा (Vijay Varma) ने खुद को रोस्ट करने के साथ साथ अपनी तारीफ भी की है. वह कहते हैं कि उनका लुक इतना अच्छा नहीं है कि पोस्टर पर लगाया जा सके. उनके मुताबिक, पोस्टर पर न सही, लेकिन फिल्म के सीन से उनका चेहरा कोई नहीं भूल सकता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायरल हो रहा है वीडियो</strong><br />उन्होंने कहा, 'आप सभी लोगों ने 'डार्लिंग्स' देखी है? यह सच है कि मेरा चेहरा उतरा अच्छा नहीं है कि वह पोस्टर्स पर नजर आए. यहां तक कि अगर वह कभी पोस्टर पर होगा तो कहीं छुपा हुआ नजर आएगा. पर जब फिल्म के सीन की बात होती है तो ये चेहरा कोई भूलता नहीं'. विजय कहते हैं, 'सभी ने कहा कि मैं स्टार नहीं हूं. हां, मैं स्टार नहीं हूं पर हैरानी की बात है कि लोग मुझे फिल्म में इसलिए कास्ट करते हैं ताकि उन्हें रिव्यू में एक एक्स्ट्रा स्टार मिल सके'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस मूवी और वेब सीरीज में आएंगे नजर</strong><br />अपकमिंग मूवी की बात करें तो विजय सुजॉय घोष की Devotion of Suspect X के एडेप्टेशन में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ करीना कपूर और जयदीप अहलावत भी हैं. इसके अलावा विजय ने प्राइम वीडियो सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/Kbf9msc Benedict Love Story: साल में कुछ ही दिन अपने पति संग रह पाती हैं राधिका आप्टे, फिर भी 10 सालों से कायम है इनके बीच प्यार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/j7BWYMu Ali Khan: हेयर स्टाइलिस्ट संग 'टिंकू जिया' गाने पर सारा अली खान ने किया झूमकर डांस, वीडियो देख हर कोई है हैरान</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/C4YXASj
comment 0 Comments
more_vert