
<p style="text-align: justify;"><strong>Dewald Brevis Sixes, CPL 2022:</strong> 2022 कैरेबियन लीग के हर एक मैच में रोमांच अपनी चरम पर पहुंच जाता है. बीते दिन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में जूनियर एबी और बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस का बोलबाला रहा. दक्षिण अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज़ ने सिर्फ 6 गेंदों में पांच छक्के जड़ दिए. बेबी एबी की बैटिंग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">19 साल के बेबी एबी ने सिर्फ 6 गेंदों में 5 छक्के जड़े. इस तरह उन्होंने 500 के स्ट्राइक रेट से 30 रनों की पारी खेली. ब्रेविस की यह पारी उनकी टीम की जीत की बड़ी वजह रही. </p> <p style="text-align: justify;">इस मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. स्टार ऑलराउंडर शरफेन रदरफोर्ड टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे, लेकिन अंत में टीम को कुछ ऐसी पारी की दरकार थी जो बेबी एबी ने खेली. 18 ओवर के बाद जहां टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन था, वहीं 20 ओवर के बाद यह स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन पहुंच गया. अंतिम दो ओवर में सेंट किट्स ने 51 रन बनाए जिसमें 30 रनों का योगदान अकेले जूनियर एबी ने दिया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Dewald Brevis 5 sixes in a row <br />30*(6) 🔥🔥🔥 <a href="
https://t.co/faGyEvD84z">
pic.twitter.com/faGyEvD84z</a></p> — ° (@anubhav__tweets) <a href="
https://twitter.com/anubhav__tweets/status/1572995496834015232?ref_src=twsrc%5Etfw">September 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">डेवाल्ड ब्रेविस ने 19वें ओवर में पहले अकील हुसैन की आखिरी तीन गेंद पर तीन छक्के लगाए और फिर अंतिम ओवर में डुपाविलॉन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ दो छक्के जड़े. ब्रेविस के अलावा शरफेन रदरफोर्ड ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 78 रनों की शानदार पारी खेली. इन दोनों की बदौलत उनकी टीम को 7 रनों से जीत मिली.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl"><strong><a href="
https://ift.tt/e8dzRKM Azam Record: बाबर आज़म ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl"><strong><a href="
https://ift.tt/HOI81ST युवराज के पिता के पास ट्रेनिंग लेने पहुंचे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, चंडीगढ़ में खूब बहा रहे पसीना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JA1NRsT
comment 0 Comments
more_vert