
<p style="text-align: justify;"><strong>Nawazuddin Siddiqui On Why Actresses Take Long In vanity Van:</strong> नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिल्‍मों में हर तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी नई फिल्‍म ‘हड्डी’ (Haddi) से भी वह दर्शकों को चौकाने वाले हैं. इसमें वह दो किरदार निभा रहे हैं, एक महिला का और एक ट्रांसजेंडर का और अब उन्‍हें समझ आ गया है कि आखिरकार एक्‍ट्रेसेस एक शॉट के लिए तैयार होने में इतना समय क्‍यों लगाती हैं. नवाजुद्दीन ने खुद यह बात स्‍वीकार की है.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्‍म ‘हड्डी’ से नवाजुद्दीन का फर्स्‍ट लुक हाल ही में सामने आया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वह मोशन पोस्‍टर में एक ट्रांसजेंडर के लुक में दिखे थे. इस किरदार को निभाने के बाद उन्‍हें एहसास हुआ कि एक्‍ट्रेसेस के लिए तैयार होना कितना मुश्किल भरा काम होता है. इसकी वजह से उनके मन में एक्‍ट्रेसेस के प्रति और भी ज्‍यादा सम्‍मान बढ़ गया है.</p> <p style="text-align: justify;">नवाजुद्दीन की फिल्‍म ‘हड्डी’ को अक्षत अजय शर्मा निर्देशित कर रहे हैं. यह एक रिवेंज ड्रामा फिल्‍म है. वह अक्षत से ‘सेक्रेड गेम्‍स’ के सेट पर मिले थे, जहां वह एक असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिला के रूप में देख बेटी हो गई थी नाराज </strong></p> <p style="text-align: justify;">नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि उन्‍हें शॉट देने के लिए तैयार होने में तीन घंटे लग गए. अपने ‘हड्डी’ लुक के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ‘’मेरी बेटी मुझसे बहुत नाराज हो गई थी, जब उसने मुझे एक महिला की तरह तैयार देखा. अब वह जान चुकी है कि यह एक रोल के लिए है और अब उसे कोई दिक्‍कत नहीं है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहा- बहुत ताम-झाम होता है तैयार होने में </strong></p> <p style="text-align: justify;">नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने आगे कहा, ‘’मैं यह जरूर कहूंगा कि इस अनुभव के बाद एक्‍ट्रेसेस के प्रति मेरे मन में सम्‍मान और भी बढ़ गया है, जो यह सब कुछ रोज करती हैं. इतना सारा ताम-झाम होता है. हेयर, मेकअप, कपड़े, नेल्‍स...पूरा संसार लेकर चलना पड़ता है. अब मैं समझ गया हूं कि क्‍यों एक एक्‍ट्रेस को अपने मेल पार्टनर की तुलना में वैनिटी वैन से निकलने में ज्‍यादा समय लगता है. यह बिल्‍कुल जस्टिफाइड है. अब मैं ज्‍यादा पेशेंस रखूंगा.’’</p> <p><iframe title="Haddi | Announcement | Filming Begins | Nawazuddin Siddiqui | Releasing 2023 #Shorts" src="
https://www.youtube.com/embed/QCx3BpdTKyE" width="789" height="697" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Watch: आलिया भट्ट ने गाया 'केसरिया' गाना, भरी महफिल में एक टक अपनी लेडी लव को निहारते रह गए रणबीर" href="
https://ift.tt/i05nKJY" target="">Watch: आलिया भट्ट ने गाया 'केसरिया' गाना, भरी महफिल में एक टक अपनी लेडी लव को निहारते रह गए रणबीर</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Bipasha Basu: बिस्तर पर आराम फरमाती दिखीं बिपाशा बसु, चेहरे की खुशी देख फैंस हुए गदगद" href="
https://ift.tt/6O17LXU" target="">Bipasha Basu: बिस्तर पर आराम फरमाती दिखीं बिपाशा बसु, चेहरे की खुशी देख फैंस हुए गदगद</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t6RvEmr
comment 0 Comments
more_vert