<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs Pakistan:</strong> रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले विराट कोहली एक बार फिर से चर्चा में हैं. एशिया कप से पहले तक विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर थे. लेकिन एशिया कप में विराट कोहली ने 35 और 59 रन की नाबाद पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली जल्द ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">शोएब अख्तर का कहना है कि अगर विराट कोहली की नज़र सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है तो वो टी20 फॉर्मेटसे दूरी बना सकते हैं. शोएब अख्तर ने कहा, ''विराट कोहली गेंद को मिडिल में सही से नहीं खेल पा रहे हैं. दोनों ही पारियों में थोड़ी गड़बड़ रही. विराट कोहली ने 59 रन बनाए और मैं उन्हें बेस्ट ऑफ लक कहता हूं.''</p> <p style="text-align: justify;">शोएब अख्तर ने आगे कहा, ''विराट कोहली को मेरी यह सलाह है कि वो टी20 वर्ल्ड कप तक देख लें कि यह फॉर्मेट उन्हें मुताबिक है या नहीं. 30 शतक और लगाने हैं आगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली से है उम्मीद</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाए हैं. लेकिन नवंबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. शोएब अख्तर ने इसी को लेकर कहा, ''आप हमेशा महान प्लेयर बने रह सकते हैं. यह बेहद मुश्किल होने वाला है. 30 शतक लगाने आसान नहीं हैं. लेकिन लंबे फॉर्मेट में खेलने से क्रीज पर जमने का ज्यादा मौका मिलता है.''</p> <p style="text-align: justify;">शोएब अख्तर ने कहा, ''विराट कोहली कोशिश कर रहा है लेकिन अब उसके पास समय बहुत कम है. विराट कोहली को अच्छा स्ट्राइक रेट रखना होगा और टीम की जीत के बारे में भी सोचना होगा. विराटकोहली पॉजिटिव है. मैं चाहता हूं कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़े. हालांकि यह मुमकिन नज़र नहीं आता है. लेकिन विराट कोहली ऐसा खिलाड़ी है जो इसे भी मुमकिन बना सकता है.''</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/F40fZc5 vs PAK: आज भी टॉस होगा 'किंग', दुबई में पिछले 18 में से 16 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/MbrlT93
comment 0 Comments
more_vert