
<p style="text-align: justify;"><strong>Top Grossing Mobile games:</strong> जब ये स्मार्टफोन का दौर शुरू हुआ है, तभी से ही मोबाइल गेम्स भी काफी लोकप्रिय हुए है. शायद ऐसा कोई मोबाइल यूजर होगा, जिसने अपने जीवन में मोबाइल में गेम नहीं खेला है. इस गेम में सबवे सर्फर, टेंपल रन, कैंडी क्रश सागा, फेट/ग्रैंड ऑर्डर, जेनशिन इम्पैक्ट, ऑनर ऑफ किंग्स और पबजी मोबाइल जैसे कई गेम्स अपने समय में मोबाइल यूजर्स के चहेते बन गए थे, लेकिन इन गेम्स में से कुछ ऐसे गेम भी हैं, जिन्होंने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई की है. यहां हम आपको ऐसे 5 गेम्स के बारे में बता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑनर ऑफ किंग्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऑनर ऑफ किंग्स, अगस्त 2022 में दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाला मोबाइल गेम है. इसमें गेम खेलने वालों ने खिलाड़ियों पर 222 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किया था. ऑनर ऑफ किंग्स की सबसे ज्यादा 94 प्रतिशत कमाई चीन से हुई है. इसके बाद ताइवान से 2.3 प्रतिशत और थाईलैंड से 1.8 प्रतिशत कमाई हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पबजी मोबाइल</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऑनर ऑफ किंग्स के बाद दूसरा नंबर पबजी मोबाइल का है. अगस्त 2022 में PUBG मोबाइल दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक कमाई करने वाला मोबाइल गेम था, जिसकी कमाई $156.3 मिलियन थी. पबजी मोबाइल गेम की कमाई का लगभग 60.7 प्रतिशत चीन से था, जहां इसे गेम फॉर पीस के रूप में लोकलाइज किया गया है, इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका से 8.8 प्रतिशत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेनशिन इम्पैक्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगला सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम में miHoYo के जेनशिन इम्पैक्ट को तीसरा स्थान मिला है. अगस्त 2022 में इस गेम ने 6.6 मिलियन की कमाई की थी. जोकि पिछले साल से 12.4 प्रतिशत कम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैंडी क्रश सागा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कैंडी क्रश सागा एक फ्री-टू-प्ले वीडियो गेम है जिसे किंग द्वारा 12 अप्रैल 2012 को मूल रूप से फेसबुक के लिए जारी किया गया था. आईओएस, एंड्रॉइड, विंडोज फोन और विंडोज 10 के लिए दूसरे वर्जन पर खेले जाने वाला ये गेन उनके ब्राउज़र गेम कैंडी क्रश का एक दूसरा रूप है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेट/ग्रैंड ऑर्डर</strong></p> <p style="text-align: justify;">फेट/ग्रैंड ऑर्डर एक फ्री-टू-प्ले जापानी मोबाइल गेम है, जिसे लेसेंगल द्वारा यूनिटी का उपयोग करके बनाया था. इस गेम को सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट जापान की सहायक कंपनी एनीप्लेक्स द्वारा प्रकाशित किया गया. यह गेम टाइप-मून के फेट/स्टे नाइट फ्रैंचाइज़ी पर आधारित है. इस गेम को जापान में 29 जुलाई 2015 को एंड्रॉइड के लिए और 12 अगस्त 2015 को आईओएस के लिए जारी किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/RawnbuT 14 Pro feature: आपके एंड्राइड फोन में पहले से मौजूद हैं आईफोन 14 के ये 5 फीचर</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/gvKF8xr Chromecast: अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है सस्ता क्रोमकास्ट</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wp1BHRG
comment 0 Comments
more_vert