Telangana: अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच अचानक कार लेकर घुस गया एक शख्स
<p style="text-align: justify;"><strong>Security Lapse In Amit Shah's Visit: </strong>केंद्रीय गृहमंत्री की अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा में लगातार भारी चूक हो रही है. ताजा मामला हैदराबाद का है. उनके हैदराबाद के दौरे के दौरान अचानक एक कार उनके काफिले के सामने एक कार आ गई. हालांकि उनकी सुरक्षा में लगे कमांडो ने उस कार को डैमेज कर दिया. दरअसल अमित शाह सूबे के नेताओं से मुलाकात के लिए दौरे पर है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे आई कार सामने</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला पेश आया है. उनके काफिले (Cavalcade) के आगे अचानक से एक कार आ गई. सुरक्षा के मद्देनजर शाह की सुरक्षा में तैनात कंमाडोज (Comandos) ने तुरंत कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. कहा जा रहा है कि कार का ड्राइवर नया था और वह काफिले के सायरन सुनकर घबरा गया था. इससे वह काफिले के आगे से अपनी कार नहीं हटा पाया. इससे शाह की सुरक्षा में लगे कंमाडोज भी सकते में आ गए. </p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध का ये पहला मामला नहीं है. इसी महीने 9 दिन पहले मुंबई में एक शख्स खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर उनके आसपास घूमता रहा था. हालांकि बाद में इसे गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को तेलंगाना के नेताओं से मिलने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में फिर से भारी चूक हुई है. शाह यहां हैदराबाद के हरिता प्लाजा होटल (Harita Plaza hotel) में सूबे के कई अहम नेताओं से मिलने के लिए पहुंचे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई दौरे में भी हो चुकी है सुरक्षा में चूक</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हाल ही में मुंबई (Mumbai) दौरे पर थे. वहां भी शाह की सुरक्षा में चूक हुई थी. इस दौरे के दौरान एक शख्स कई घंटो तक शाह के नजदीक घूमता रहा था. मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले से इस शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने खुद को आंध्र प्रदेश के एक सासंद का पीए बताया था. पुलिस ने बताया था कि 32 साल के हेमंत पवार को 5 सितंबर सोमवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास पर अमित शाह और अन्य राजनेताओं के नजदीक घूमते देखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telangana: BJP की तेलंगाना पर नजर! गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में जूनियर एनटीआर और रामोजी राव से की मुलाकात" href="https://ift.tt/qEVkxv7" target="null">Telangana: BJP की तेलंगाना पर नजर! गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में जूनियर एनटीआर और रामोजी राव से की मुलाकात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के वक्त सुरक्षा में सेंध! आंध्र प्रदेश के सांसद का PA बताकर घंटों आसपास घूमता रहा शख्स" href="https://ift.tt/eEqlku1" target="null">गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के वक्त सुरक्षा में सेंध! आंध्र प्रदेश के सांसद का PA बताकर घंटों आसपास घूमता रहा शख्स</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert