
<p style="text-align: justify;"><strong>Sunny Deol On His Father Dharmendra: </strong>बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पिछले काफी कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘चुप’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फिल्म का थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिलहाल एक्टर फिल्म की रिलीज के इंतजार में हैं. वहीं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर में से एक हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है. इस बीच सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की तारीफ में कई बातें कही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सनी ने अपने पिता के स्टारडम के बारे में बात करते हुए पिंकविला को बताया कि वो इस बात के शुक्रगुजार हैं कि उन्हें घर पर ही अपना आइडियल मिल गया है. सनी देओल ने आगे अपने पापा धर्मेंद्र की तारीफ में कहा कि उनके पापा धर्मेंद्र सिनेमा की सभी जॉनर में सफल होने वाले एकमात्र एक्टर हैं और वे कभी भी अलग-अलग रोल निभाने से पीछे नहीं हटे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'एक दिन में कई फिल्म की शूटिंग करते थे पापा'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे पापा की तारीफ करते हुए कहा कि सत्यकाम, चुपके चुपके, शोले, प्रतिज्ञा, फूल और पत्थर या अनुपमा- उन्होंने हर तरह की फिल्में की हैं. काश मैं उनके दौर में एक सक्रिय एक्टर होता. सनी देओल ने आगे धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए यह भी कहा कि पापा एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे - एक सेट से दूसरे सेट तक. सोचिए, लेखक और निर्देशक कितने अच्छे थे, कि एक्टर अपने रोल पर टिका रह सके.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि उनके पास कोई लिखित स्क्रिप्ट नहीं थी, ये सिर्फ नरेशन पर आधारित था.' एक्टर ने आगे कहा, 'आज के समय में हमारे पास स्क्रिप्ट हैं फिर भी काफी पीछे हैं. मैं हमेशा सोचता रहता हूं... काश मैं उस दौर में होता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wedding Proposals: 'डार्लिंग्स' एक्टर पर फिदा हुईं लड़कियां, पाकिस्तान-कनाडा से विजय वर्मा के लिए आने लगे शादी के रिश्ते" href="
https://ift.tt/URm5fhc" target="">Wedding Proposals: 'डार्लिंग्स' एक्टर पर फिदा हुईं लड़कियां, पाकिस्तान-कनाडा से विजय वर्मा के लिए आने लगे शादी के रिश्ते</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Dheeraj Dhoopar ने बेबी बॉय के नाम का किया खुलासा, Dad मोमेंट शेयर करते हुए लिखा दिल छू लेने वाला नोट" href="
https://ift.tt/9dUBNw5" target="">Dheeraj Dhoopar ने बेबी बॉय के नाम का किया खुलासा, Dad मोमेंट शेयर करते हुए लिखा दिल छू लेने वाला नोट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uHI0Bnr
comment 0 Comments
more_vert