MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Stock Market This Week: ग्लोबल रुझान, FII इस हफ्ते तय करेंगे शेयर बाजारों का रुख

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market This Week:</strong> महत्वपूर्ण घरेलू घटनाक्रम की गैर-मौजूदगी में इस हफ्ते शेयर बाजारों का रुख वैश्विक रुझानों, विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से तय होगा. एनालिस्ट्स ने यह जानकारी देते हए कहा कि इस हफ्ते की प्रमुख ग्लोबल घटनाएं यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दर पर फैसला और चीन की महंगाई दर हैं. पिछले हफ्ते के आंकड़े देखें तो सेंसेक्स 30.54 अंक या 0.05 फीसदी टूट गया था, जबकि निफ्टी 19.45 अंक या 0.11 फीसदी गिर गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं जानकार</strong><br />स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च चीफ संतोष मीणा ने कहा, "भारतीय इक्विटी बाजार, ज्यादातर वैश्विक बाजारों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद लचीलापन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर कोई महत्वपूर्ण घटनाक्रम नहीं है, इसलिए ग्लोबल बाजारों की दिशा हमारे बाजार की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी." मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक आठ सितंबर 2022 को ब्याज दर के बारे में फैसला करेगा. इसके अलावा अगस्त के लिए सेवा क्षेत्र के पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) आंकड़े भी बाजार को प्रभावित करेंगे. ये आंकड़े सोमवार को आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड&nbsp;</strong><br />रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, &lsquo;&lsquo;किसी भी बड़े घटनाक्रम के अभाव में प्रतिभागियों की नजर वैश्विक बाजारों पर होगी. इसके अलावा विदेशी प्रवाह के रुख पर भी उनकी नजर रहेगी.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज&nbsp;</strong><br />जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि एफपीआई आवक बढ़ने से घरेलू शेयर बाजारों को लचीला बने रहने में मदद मिली. हालांकि पिछले दिनों अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बाजार की उम्मीदों के विपरीत मौद्रिक सख्ती की ओर इशारा किया.ऐसे में आर्थिक मंदी की चिंताएं बढ़ गईं और दुनिया भर के बाजारों पर इसका असर देखने को मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/LRm7Ysc Market: टॉप 10 कंपनियों में तीन का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये घटा, रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/dkmZb8r Rate Today 4 September: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज कैसा है कारोबार, जानिए बिटकॉइन सहित सभी क्रिप्टो के दाम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93