
<p><strong>Stock Market Closing On 6th September : </strong>नए हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में काफी उतार चढ़ाव रहा. आज के कारोबार में शुरुआती तेजी देखी गई, लेकिन बाद में बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर जाकर बंद हुआ. हालांकि ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेंलू शेयर बाजार में ठीक ठाक खरीदारी हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में शुरू से ही तेजी रही. सेंसेक्‍स करीब 49 अंको की गिरावट के साथ सेंसेक्‍स में 49 अंको की 49 अंको की गिरावट हैं यह 59197 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17,655 के पार निकल गया है.</p> <p><strong>निफ्टी में 0.35 फीसदी की गिरावट </strong><br />50 कंपनियों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 10.20 अंको की कमी दर्ज की हैं. निफ्टी-50 में कुल 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 17,655.60 पर जाकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 139.25 अंको के साथ 0.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की हैं. जिससे बैंक निफ्टी 39,666.50 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ हैं.</p> <p><strong>चौतरफा हुई खरीदारी </strong><br />आज के दिन बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली हैं. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में कमजोरी देखी गई हैं. आपको बता दे कि निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स आधे फीसदी के करीब कमजोर रहे हैं. मेटल, फार्मा सहित अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान पर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में बजाज ट्विंस के अलावा कोटक बैंक, M&M, एचयूएल और एशियन पेंट्स शामिल हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/PgUTYlC Tips: इस म्यूचुअल फंड के जरिए सोने और चांदी दोनों में कर सकते हैं निवेश! जानिए डिटेल्स</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/pMqDYmS Policy: हर दिन करीब 253 रुपये का छोटा निवेश करके प्राप्त करें 54 लाख का मोटा फंड! जानिए LIC जीवन लाभ पॉलिसी के डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e7bcYIm
comment 0 Comments
more_vert