MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Snapdeal BoB Credit Card: इस क्रेडिट कार्ड से Snapdeal पर करें शॉपिंग ! कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स के मिलेंगे फायदे

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Snapdeal BoB RuPay Credit Card Benefits:</strong> भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में बड़े धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है. इसके बाद कुछ दिनों में नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भैया दूज जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में त्योहार शुरू होने के साथ ही लोगों की शॉपिंग (Shopping Discounts on Credit Card) &nbsp;भी शुरू हो गई है. बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने बैंक ऑफ बड़ौदा के स्वामित्व वाली कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (BOB Financial Solutions Ltd) के साथ साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसका नाम है स्नैपडील बीओबी क्रेडिट कार्ड (Snapdeal BoB Credit Card).</p> <p style="text-align: justify;">यह क्रेडिट कार्ड एक रुपे को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जिसे बीओबी और स्नैपडील (Snapdeal BoB RuPay Credit Card) ने मिलकर बनाया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील (E-Commerce Site Snapdeal) पर शॉपिंग करने पर बहुत ज्यादा फायदे मिलेंगे. इस कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक रिवार्ड प्वाइंट्स (Reward Points) का फायदा मिलेगा. इस कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए स्नैपडील ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है. आइए जानते हैं इस कार्ड पर मिलने वाले फायदों के बारे में-</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">A glimpse of the launch of Snapdeal Bank of Baroda JCB Rupay Credit Card. <br />New beginning for an everlasting bond! <a href="https://twitter.com/bankofbaroda?ref_src=twsrc%5Etfw">@bankofbaroda</a> <a href="https://twitter.com/RuPay_npci?ref_src=twsrc%5Etfw">@RuPay_npci</a> <a href="https://t.co/712tUwqoue">pic.twitter.com/712tUwqoue</a></p> &mdash; Snapdeal (@snapdeal) <a href="https://twitter.com/snapdeal/status/1564622120885227530?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार्ड पर मिलेगा यह फायदा-</strong><br /><strong>1.</strong> इस कार्ड के जारी होने के बाद आपको स्नैपडील पर शॉपिंग करने के लिए 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर (Gift Voucher) मिलेगा.<br /><strong>2.</strong> अगर आप स्नैपडील पर इस कार्ड से शॉपिंग करके पेमेंट करते हैं तो आप 100 रुपये खर्च करने पर 20 रुपये बतौर रिवॉर्ड प्वाइंट (Reward Points) मिलेगा.<br /><strong>3.</strong> अगर आप इस कार्ड से ग्रोसरी (Grocery Items) , किराने आदि का सामान खरीदते हैं तो आपको 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.<br /><strong>4.</strong> किसी और तरह की चीजों के लिए 100 रुपये खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.<br /><strong>5.</strong> इस कार्ड को कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है ऐसे में आप केवल Tap and Pay के जरिए टैप करके पेमेंट कर सकते हैं.<br /><strong>6.</strong> इस कार्ड के जरिए 400 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 1 प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना देना होगा शुल्क?</strong><br />बता दें कि आप इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी &nbsp;ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील से शॉपिंग करके बंपर डिस्काउंट और कैशबैक (Discount and Cashback Offers on Credit Card) &nbsp;का फायदा पाना चाहते हैं तो स्नैपडील बीओबी रुपे क्रेडिट कार्ड को जरूर खरीदें. इस कार्ड को खरीदने पर पहले साल आपको 249 रुपये देना होगा. इसके बाद आपको हर साल इसे रिन्यू करने के लिए 249 रुपये की एनुअल शुल्क देना पड़ेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/W6ktHq2 India Jobs: एयर इंडिया ने शुरू की भर्तियां ! पायलट समेत कई अन्य पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/jP15ERI Card: घर बैठे आधार नंबर की मदद से चेक करें अपना बैंक अकाउंट बैलेंस! जानें आसान प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93