
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka vs Pakistan Final:</strong> 2022 एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें लीग स्टेज और सुपर-4 चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची हैं. हालांकि, पाकिस्तान को फाइनल से पहले श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान की टीम भले ही 2022 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन खिताबी मुकाबले में बाबर आज़म समेत ये तीन खिलाड़ी उसकी हार की वजह बन सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबर आज़म</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का बल्ला 2022 एशिया कप में पूरी तरह से खामोश रहा है. वह टूर्नामेंट में एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं. हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान जैसे छोटी टीमों के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. 2022 एशिया कप के पांच मैचों में बाबर आज़म ने 12.60 की औसत से सिर्फ 63 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर का सर्वाधिक स्कोर 30 रन रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फखर ज़मान</strong></p> <p style="text-align: justify;">2022 एशिया कप में पाकिस्तान के लिए तीन नंबर पर बैटिंग करने वाले फखर ज़मान पाकिस्तानी बैटिंग लाइन-अप की सबसे कमज़ोर कड़ी हैं. फखर ज़मान ने इस बड़े टूर्नामेंट के पांच मैचों में लगभग 19 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 96 रन बनाए हैं. फखर बेहद स्लो खेलते हैं और फाइनल मुकाबले में उनकी धीमी बल्लेबाज़ी पाकिस्तान की हार की वजह बन सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुशदिल शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खुशदिल शाह भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमज़ोर कड़ी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बाबर आज़म ने मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी है. लेकिन मौजूदा एशिया कप में इनके आंकड़े बेहद खराब हैं. खुशदिल शाह को बाबर आज़म ने सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह दी. हालांकि, यह बल्लेबाज़ सिर्फ हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में ही अच्छी बल्लेबाज़ कर सका है. </p> <p style="text-align: justify;">खुशदिल शाह ने 2022 एशिया कप के पांच मैचों में 18.66 की औसत से सिर्फ 56 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 35 रन रहा, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में आया था.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/1q7hM3f Amarnath Birth Anniversary: लाला अमरनाथ ने जड़ा था भारत के लिए पहला टेस्ट शतक, टीम को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/cP3nudD रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/xftCEJG
comment 0 Comments
more_vert