
<p style="text-align: justify;"><strong>Road Safety World Series 2022 Live:</strong> रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आज पांचवां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) आमने-सामने होंगे. इंग्लैंड की टीम के लिए इस सीजन का यह पहला मैच होगा. वहीं, श्रीलंका की टीम का यह दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को एकतरफा मुकाबले में 38 रन से शिकस्त दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड लीजेंड्स की कमान इयान बेल के हाथ में है. उनकी टीम में मैट प्रायर और टिम ब्रेसनन जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, श्रीलंकाई टीम में तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या और चामिंडा वास जैसे दिग्गज नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां देखे यह मुकाबला?</strong><br />रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज (13 सितंबर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप भी देखी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फॉर्मेट</strong><br />10 सितंबर से शुरू हुई इस सीरीज में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर एक टीम लीग स्टेज में 5-5 मैच खेलेगी. इस तरह 10 से 27 सितंबर तक कुल 20 मैच खेले जाएंगे. शुरुआती 7 मैच कानपुर, अगले 5 मैच इंदौर, 6 मैच देहरादून और 2 मैच रायपुर में होंगे. यहां टॉप-4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी और इसके बाद फाइनल होगा. यह तीनों मैच भी रायपुर में ही खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: सलमान खान के इस गाने पर रोते नजर आए पाकिस्तान के मीम किंग, अपनी टीम की हार के बाद शेयर किए मजेदार वीडियो" href="
https://ift.tt/dOfGaBH" target="">Watch: सलमान खान के इस गाने पर रोते नजर आए पाकिस्तान के मीम किंग, अपनी टीम की हार के बाद शेयर किए मजेदार वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="US Open Men's Singles Final: कार्लोस अलकराज़ ने जीता यूएस ओपन, ATP रैंकिंग्स में भी पहली बार नंबर-1 बने" href="
https://ift.tt/A4JUcSz" target="">US Open Men's Singles Final: कार्लोस अलकराज़ ने जीता यूएस ओपन, ATP रैंकिंग्स में भी पहली बार नंबर-1 बने</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert