MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Richa Chadha और Ali Fazal देश के 110 साल पुराने क्‍लब में देंगे वेडिंग रिसेप्‍शन, मेंबरशिप पाने में लग जाते हैं सालों

Richa Chadha और Ali Fazal देश के 110 साल पुराने क्‍लब में देंगे वेडिंग रिसेप्‍शन, मेंबरशिप पाने में लग जाते हैं सालों
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Richa Chadha Ali Fazal Wedding Reception Venue:&nbsp;</strong>रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) लगातार सुर्खियों में हैं. आखिरकार बात ही कुछ ऐसी है. दोनों शादी करने जा रहे हैं. डेट भी नजदीक आती जा रही है. तैयारियां युद्ध स्&zwj;तर पर चल रही हैं. जानकारियां भी सामने आ रही हैं. अब दिल्&zwj;ली वाले रिसेप्&zwj;शन के वेन्&zwj;यू डिटेल्&zwj;स के बारे में पता चला है, जिसके बारे में जानकर इस बात का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना ग्रैंड होने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;">रिचा और अली की शादी के फंक्&zwj;शन दिल्&zwj;ली और मुंबई दोनों जगहों पर संपन्&zwj;न होंगे. प्री-वेडिंग फंक्&zwj;शन की शुरुआत सितंबर के अंत में दिल्&zwj;ली से हो जाएगी और छह अक्&zwj;टूबर को मुंबई में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे. दिल्&zwj;ली और मुंबई दोनों जगहों पर ग्रैंड रिसेप्&zwj;शन देने की योजना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रहा वो खास वेडिंग रिसेप्&zwj;शन वेन्&zwj;यू&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल दिल्&zwj;ली वाले रिसेप्&zwj;शन की बात करते हैं और बताते हैं कि यह कितना ग्रैंड होने वाला है, क्&zwj;योंकि प्&zwj;लेस ही इतना शानदार है तो पार्टी कितनी जानदार होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिचा और अली का दिल्&zwj;ली वाला रिसेप्&zwj;शन देश के सबसे पुराने क्&zwj;लबों में से एक में होगा. ये क्&zwj;लब 110 साल पुराना आइकॉनिक लैंडनमार्क है. बताया जाता है कि क्&zwj;लब इतना खास है कि इसकी मेंबरशिप पाने के लिए 37 साल तक इंतजार करना पड़ता है. सोच लीजिए कपल अगर यहां अपना रिसेप्&zwj;शन दे रहा है तो तैयारियां कितनी भव्&zwj;य होंगी. बताया जा रहा है कि मेहमानों की लिस्&zwj;ट भी काफी लंबी है. यह बॉलीवुड की बिग फैट वेडिंग होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/iOEPGLA" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए किस दिन होगा कौन सा फंक्&zwj;शन&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिचा (Richa Chadha) और अली (Ali Fazal) की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्&zwj;साइटेड हैं. हर एक छोटी-बड़ी अपटेड जानने को बेकरार हैं. हर फंक्&zwj;शन की डेट लगभग फिक्&zwj;स हो गई है. 30 सितंबर से दिल्&zwj;ली में शुरुआत हो जाएगी. एक अक्&zwj;टूर को मेहंदी और संगीत की सेरेमनी आयोजित होगी और फिर छह अक्&zwj;टूबर को मुंबई में शादी होगी. इस बीच दो अक्&zwj;टूबर को दिल्&zwj;ली में और सात अक्&zwj;टूबर को मुंबई में रिसेप्&zwj;शन देने की योजना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Aayush Sharma: सलमान के जीजा का हुआ ऐसा हैरतअंगेज ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीर देख दबंग खान भी रह जाएंगे दंग" href="https://ift.tt/Sk5eY71" target="">Aayush Sharma: सलमान के जीजा का हुआ ऐसा हैरतअंगेज ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीर देख दबंग खान भी रह जाएंगे दंग</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Brahmastra की सफलता के बीच एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज़ में नजर आए Nagarjuna, लोगों बोले- कूल डूड" href="https://ift.tt/G20TuDh" target="">Brahmastra की सफलता के बीच एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज़ में नजर आए Nagarjuna, लोगों बोले- कूल डूड</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/a9v2HTS

Related Post