PRTC: पंजाब सरकार की खराब वित्तीय स्थिति बनी कर्मचारियों के लिए मुसीबत, खाते में आई आधी सैलरी
<p style="text-align: justify;"><strong>Pepsu Road Transport Corporation:</strong> पंजाब (Punjab) सरकार की खराब वित्तीय स्थिति (<span class="Y2IQFc" lang="en">Poor Financial Condition</span>) का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. आरोप है कि, कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह समय पर नहीं मिल रही है. बताया जा रहा है कि, सरकारी उपक्रम Pepsu Road Transport Corporation पेप्सू सड़क परिवहन निगम (PRTC) के कर्मचारियों को आधी तनख्वाह देकर काम चलाना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">पीआरटीसी के रेगुलर (Regular) और कॉन्ट्रैक्चुअल (Contractual) कर्मचारियों को अगस्त (August) महीने की आधी तनख्वाह सितंबर 9 को मिली है जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों को 10 सितंबर तक भी तनख्वाह नहीं मिली है. कर्मचारियों के मुताबिक पंजाब सरकार ने महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त बस यात्रा के बदले PRTC के 175 करोड़ रुपए देने हैं और अगर ये पैसे मिल जाएं तो कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह देने में आसानी होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक महीने का बिल लगभग 25 करोड़ रुपए</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीआरटीसी में 4250 कर्मचारी हैं और 4800 के करीब पेंशनर्स हैं और इनको तनख्वाह और पेंशन देने पर एक महीने का बिल लगभग 25 करोड़ रुपए है. लगभग 25 से 30 करोड़ रूपये ही महीने का बिल महिलाओं को दी जाने वाली मुफ्त बस सुविधा का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक साल में पंंजाब के लिए क्या किया- किरिण रिजजू</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस वेतन मामले पर आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल देश को विश्व का नबंर वन देश बनाना चाहते हैं लेकिन एक साल के अंदर ही उन्होंने पंजाब के लिए क्या किया? उन्होंने आगे कहा कि, राजधानी दिल्ली के प्रति व्यक्ति आय भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय से करीब तीन गुना ज्यादा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ganesh Visarjan 2022: झांसी में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, बेतवा नदी में डूबे दो युवक, एक की मौत" href="https://ift.tt/QOhIJAP" target="">Ganesh Visarjan 2022: झांसी में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, बेतवा नदी में डूबे दो युवक, एक की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Supreme Court: पिता को लीवर देना चाहता है नाबालिग बेटा, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा" href="https://ift.tt/Zq05hR2" target="">Supreme Court: पिता को लीवर देना चाहता है नाबालिग बेटा, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert