हैदराबाद हाउस में शेख हसीना और PM मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, कई समझौतों पर लगी मुहर
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Sheikh Hasina Meets</strong>: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत दौरे पर हैं. शेख हसीना का औपचारिक स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति भवन में किया. इसके बाद द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना दोनों हैदराबाद हाउस पहुंचे. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें प्रमुखता से व्यापार, रक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी शामिल है. कई अहम मुद्दों पर मुहर भी लगी है. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Eu7fwGQ" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा करने और उसे मजबूत करने पर चर्चा हुई है. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANI/status/1567056384155611142?s=20&t=bdU4275z-3hOCm39a6_qDg[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेख हसीना राजघाट भी गई थीं</strong><br />इससे पहले शेख हसीना राजघाट पहुंच कर पुष्प भी चढ़ाएं. इस मौके पर शेख हसीना ने कहा कि भारत हमारा हमेशा से बांग्लादेश का एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की उम्मीद रखती हूं. हमारा देश जब आजाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेख हसीने ने बताया क्या है प्राथमिकता ?</strong><br />उन्होंने यह भी कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Meghalaya: लेबर पेन से तड़प रही गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, बांस के स्ट्रेचर पर पहुंचाया गया अस्पताल, Video वायरल" href="https://ift.tt/Qg9xX6w" target="">Meghalaya: लेबर पेन से तड़प रही गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, बांस के स्ट्रेचर पर पहुंचाया गया अस्पताल, Video वायरल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Central Vista Avenue: पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का 8 सितंबर को करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या होगा खास" href="https://ift.tt/W6K5doR" target="">Central Vista Avenue: पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का 8 सितंबर को करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या होगा खास</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e7bcYIm
comment 0 Comments
more_vert