मूसेवाला हत्याकांड के बाद NIA की बड़ी कार्रवाई, देशभर में बड़े गैंगस्टरों के घर और ठिकानों पर रेड
<div style="text-align: justify;"><strong>NIA Raid:</strong> पंजाब के मनसा में सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद जांच एजेंसियों को झटका तब लगा जब उन्हें इन गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली. जांच एजेंसियों को पता चला कि कुछ गैंगस्टर जेल और विदेशों में बैठकर पूरे उत्तर भारत में वारदातों को अंजाम दे रहे है. इन सभी गैंगस्टर पर शिकंजा कसने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने UAPA की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की. फिर ये केस जांच के लिए NIA के पास भेज दिया गया था. वहीं अब NIA इन गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसने के लिए इनके घर और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>NIA इन गैंग्स के पाकिस्तानी लिंक की कर रही जांच</strong><br />पूरे उत्तर भारत मे दहशत फैलाने के लिए इन गैगों ने आपस मे गठजोड़ कर लिया था जिसको रोकने के लिए स्पेशल सेल ने UAPA की धारा के तहत 2 FIR दर्ज की थी. इसके बाद केस NIA को ट्रांसफर किया गया. NIA अब इस बात की जांच कर रही है कि जब ज्यादातर गैंगस्टर जेल में बंद है तो आखिर कैसे वो साज़िश रचकर वारदातों को अंजाम दे रहे है. इतना ही नहीं कुछ गैंगस्टर्स विदेशों से भी अपने गैंग को भारत में ऑपरेट कर रहे है. विदेशों में बैठे इनके साथी कैसे अत्याधुनिक हथियार इन तक पहुंचा रहे है. NIA इन गैंग्स के पाकिस्तानी लिंक की भी जांच कर रही है.आखिर कैसे जेल में रहकर और विदेश में बैठकर ये गैंगस्टर अपने गुर्गो की फ़ौज तैयार कर रहे है.</div> <div style="text-align: justify;"><br /><strong> NIA ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में एक साथ मारा छापा</strong><br />NIA की अलग-अलग टीमों ने आज लोकल पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में एक साथ 50 लोकेशन पर छापेमारी की. इनमें पंजाब के फाजिल्का के लॉरेन्स बिश्नोई का घर, विदेश में बैठे पंजाब के मुक्तसर के गोल्डी बरार के घर, टिल्लू ताजपुरिया के घर, बवाना के नीरज बवानिया के घर, गुरुग्राम के कौशल चौधरी के घर, लकी पटियाल के घर, जग्गू भगवानपुरिया के घर, झड़ौदा कला के सचिन के घर सोनीपत में काला जठेड़ी के घर समेत कई अन्य गैंगस्टरों के घरों और ठिकानों पर NIA ने रेड की. सूत्रों के मुताबिक NIA गैंग्स्टरों के ठिकानों पर रेड डालकर तमाम सुबूत बरामद कर रही है.<br /><br />पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से लगातार गैंगस्टर वारदात कर रहे हैं और उन वारदातों में जिन हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है उससे जांच एजेंसियों को शक है कि हथियार सीमापार से आ रहे है. सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद जब बदमाशों की गिरफ्तारी हुई तब उनके पास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिले. इतना ही नहीं पंजाब में एक अधिकारी को रास्ते से हटाने के लिए इन गैंगस्टर्स ने रॉकेट लांचर का भी इस्तेमाल किया था. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></div> <div style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/qi2EOso Logistics Conference: रूस-यूक्रेन जंग में रसद की क्या है अहमियत, सेना प्रमुख ने बताया महत्व</strong></a></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/yqZMjNa की जलती हुई ड्रेस शेयर करने पर बवाल, कांग्रेस पर भड़की BJP, कहा- ये ‘भारत जोड़ो’ नहीं आग लगाओ यात्रा</strong></a></div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mgTKH1w
comment 0 Comments
more_vert