Maharashtra: क्या दक्षिण मुंबई में चल रहे करोड़ों के रियल इस्टेट प्रोजेक्ट पर दाऊद इब्राहिम का है कंट्रोल? जानें क्या है दावा
<div id=":t5" class="Ar Au Ao"> <div id=":t1" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics:</strong> सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक वकील अजय अग्रवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि मुंबई (Mumbai) में बीएमसी (BMC) के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही एक कंपनी एसबीयूटी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके लोगों का प्रभाव है और वह परोक्ष रूप से इस कंपनी के कामों से जुड़े हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जारी किए गए वीडियो में वकील अजय अग्रवाल ने दाऊद गैंग के गुर्गे को सलीम फ्रूट का एक वीडियो जारी किया, इस वीडियो में सलीम को दक्षिण मुंबई इलाके में एसबीयूटी की एक साइट पर काम कर रहे लोगों से कहते हुए देखा जा सकता है कि हम लोग यहां दादागीरी करके प्रोजेक्ट बनवा रहे थे और अब नए नए चमचे आ गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अघाड़ी सरकार ने दी थी मंजूरी?</strong><br />अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएमसी को एसबीयूटी प्रोजेक्ट में अनियमितता दिखाई दी थी जिसके बाद BMC ने वर्क स्टाप नोटिस दिया था. अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि साल 2019 में एमवीए सरकार ने इस प्रोजेक्ट को वापस से शुरू करने की अनुमति दे दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">अग्रवाल ने इस मामले में दो फोटो भी जारी किए जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे और नवाब मालिक एसबीयूटी अधिकारियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को देखकर अग्रवाल ने कहा कि एमवीए सरकार ने एसबीयूटी की अनियमितता को नजरअंदाज किया जिसका हरजाना आम नागरिकों को भरना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम?</strong><br />महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा था की ये प्रोजेक्ट प्लान के हिसाब से नहीं बन रहा है और इसमें कई बदलाव किये जा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा की दाऊद इब्राहिम कहीं भी एक्टिव होगा तो उसे खत्म कर दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार से क्या चाहते हैं अनिल अग्रवाल?</strong><br />अजय अग्रवाल की मांग है कि बीएमसी वर्क नोटिस को वापस से लागू करे और जब तक एसबीयूटी अपना काम पूरे कानूनी ढंग से करना शुरू नहीं कर दे उसके सभी प्रोजेक्ट रोक दिए जाएं. अग्रवाल ने सभी एजेंसियों को पत्र लिखकर मांग की है कि एसबीयूटी के सभी प्रोजेक्ट्स की बारीकी से जांच की जाए?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एसबीयूटी का दाऊद के साथ क्यों नाम जुड़ रहा है?</strong><br />मुंबई के सबसे पॉश इलाके दक्षिण मुंबई में दाऊद की जितनी भी संपत्तियां था उन सबको एसबीयूटी ने ही खरीदा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों पर फिलहाल एजेंसियों की नजर है. अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई लोग NIA की गिरफ्त में है. छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला, कोर्ट ने कहा- मुकदमा सुनने योग्य" href="https://ift.tt/SHG57F6" target="">Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला, कोर्ट ने कहा- मुकदमा सुनने योग्य</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत से लगा झटका, अब मुस्लिम पक्ष ने लिया बड़ा फैसला" href="https://ift.tt/ilU9bKH" target="">Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत से लगा झटका, अब मुस्लिम पक्ष ने लिया बड़ा फैसला</a></strong></p> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mgTKH1w
comment 0 Comments
more_vert