
<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Jeevan Akshay Policy:</strong> भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है जिसमें देशभर में करोड़ों पॉलिसी होल्डर्स (LIC Policy Holders) हैं. यह देश के अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए तरह-तरह की पॉलिसी लेकर आता रहता है. आज हम एलआईसी (LIC) के एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें एक बार केवल निवेश करके पूरी जिंदगी पेंशन (LIC Pension Plan) का फायदा उठाया जा सकता है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy).</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी-VII?</strong><br />भारतीय जीवन बीमा की जीवन अक्षय पॉलिसी एक बेहद खास पॉलिसी हैं जिसे व्यक्ति के रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan) के रूप में बनाया गया है. यह एक सिंगल प्रीमियम वाली नॉन नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual), एन्युटी प्लान (Annuity) है. इस स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा तय नहीं की गई है. आपको जितनी पेंशन की जरूरत है आप उतना निवेश करके अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉलिसी में निवेश करने से जुड़े अहम नियम-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>कम से कम निवेश करने की राशि-1 लाख रुपये</li> <li>अधिकतम राशि- कोई सीमा नहीं</li> <li>एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी खरीदने की मिनिमम उम्र-30 साल</li> <li>एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी खरीदने का मैक्सिमम उम्र-85 साल</li> <li>इस पॉलिसी में आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर निवेश कर सकते हैं.</li> <li>लोन की सुविधा मिलेगी.</li> <li>इस पॉलिसी को सिंगल या ज्वाइंट (Single and Joint Policy) के रूप में खरीदा जा सकता है.</li> <li>इस पॉलिसी के डेथ बेनिफिट (Death Benefit) का मिलेगा आपको फायदा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>18 हजार रुपये के पेंशन के लिए कितना करें निवेश-</strong><br />एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) में निवेश करके आपको हर महीने 20 हजार रुपये तक का पेंशन पाना है तो इसके 10 निवेश ऑप्शन में से पहला ऑप्शन को चुनें. एलआईसी कैलकुलेटर पर की गई कैल्कुलेशन के मुताबिक 20 हजार रुपये के पेंशन के लिए आपको 10 लाख रुपये निवेश करना होगा. इस पैसे को निवेश करने पर कुल 18,677 रुपये की मासिक पेंशन (Monthly Pension) हाथों में मिलेगी. यह राशि आप निवेश के कुल 5 साल निवेश करके यह पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इसमें सालाना के आधार पर 2.19 लाख, 6 महीने पर 1.10 लाख, 3 महीने पर 55.8 हजार रुपये एन्युटी (Annuity) के रूप में मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uNmjF8D Settlement: लोन सेटलमेंट करना चाहते हैं तो जान लें इसके नुकसान! यहां पढ़ें सभी डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/47zO6JF Rules: नौकरी के बीच लिया ब्रेक तो कैसे काउंट होंगे जॉब के पूरे 10 साल? जानें इस पर कैसे मिलेगी पेंशन</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert