
<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Aadhaar Shila Policy:</strong> भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है जिसके करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं. एक समय था जब यह माना जाता है कि इंश्योरेंस पॉलिसी केवल मध्यम या अमीर वर्ग के लोग खरीद सकते हैं, लेकिन एलआईसी (LIC) देश के हर वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी पॉलिसी लेकर आती रहती हैं. अक्सर महिलाएं इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने में बहुत पीछे रहती हैं. ऐसे में एलआईसी ने महिलाओं के ध्यान में रखते हुए एक खास बीमा पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy).</p> <p style="text-align: justify;">इस पॉलिसी की खास बात ये है कि यह आपको छोटे निवेश में बड़ा रिटर्न देने में मदद करता है. इस स्कीम में निवेश करके आप अपनी बच्ची की पढ़ाई और शादी के लिए मोटा फंड जुटा सकते हैं. अगर आप भी एलआईसी आधारशिला योजना (Aadhaar Shila Policy Details) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस योजना के डिटेल्स (LIC Aadhaar Shila Policy Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी?</strong><br />एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई पॉलिसी है. यह सेविंग प्लान है जो इंश्योरेंस कवर का भी लाभ देता है. इस योजना में महिलाएं रोज छोटी राशि बनाकर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकती हैं. इस स्कीम में 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम में आपको बेसिक सम एश्योर्ड के साथ ही एक्स्ट्रा लाभ भी मिलता है. आइए इस प्लान में निवेश और रिटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधारशिला स्कीम के डिटेल्स-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">मिनिमम सम एश्योर्ड- 75,000 रुपये</li> <li style="text-align: justify;">मैक्सिमम सम एश्योर्ड- 3,00,000 रुपये</li> <li style="text-align: justify;">पॉलिसी टर्म- 10 से लेकर 20 साल तक</li> <li style="text-align: justify;">प्रीमियम जमा करने की अवधि-10 से 20 साल तक</li> <li style="text-align: justify;">मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-70 साल</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>निवेश और रिटर्न-</strong><br />अगर कोई निवेशक आधारशिला पॉलिसी को 20 सालों के लिए खरीदता हैं और 3 लाख रुपये का मिनिमम एम एश्योर्ड (Aadhaar Shila Policy Sum Assured) चुनता हैं तो उसे पहले साल 10,959 रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद हर महीने केवल 899 रुपये जमा करने होंगे.ऐसे में हर दिन आपको केवल 29 रुपये का निवेश करना होगा. 20 साल की अवधि में आपकी कुल जमा राशि होगी 2.15 लाख रुपये. वहीं मैच्योरिटी पर आपको करीब 4 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस स्कीम में आप अपनी 8 साल की बच्ची के लिए भी निवेश करके उसकी पढ़ाई और शादी जैसे जरूरी खर्चों के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम का प्रीमियम आप महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर जमा कर सकते हैं. इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी खरीदने के बाद मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है. इस योजना में निवेश करने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/d2wvxmg Credit: बैंक के कर्ज में इंडस्ट्रियल लोन की हिस्सेदारी घटी और पर्सनल लोन का बढ़ा शेयर! RBI डाटा में हुआ खुलासा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/xp0CPMG 100 Next List: मुकेश अंबानी के बेटे Akash Ambani की ऊंची उड़ान! दुनिया के 100 उभरते सितारों की लिस्ट में बनाई जगह</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1UOfPH6
comment 0 Comments
more_vert