MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ओडिशा में पत्रकार के साथ बर्बरता, पिटाई के बाद बेड़ियों से बंधी तस्वीर हुई वायरल - जांच के आदेश

india breaking news
<p>मध्य प्रदेश के बाद ओडिशा से एक पत्रकार के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है. यहां एक पत्रकार की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल में लेटे पत्रकार के पैरों को बेड़ियों से जकड़ा गया है. साथ ही उसे जमीन पर ही लिटाया गया है. आरोप है कि पुलिस ने थाने में ले जाकर पत्रकार की पिटाई की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.&nbsp;</p> <p><strong>पुलिस पर बर्बर पिटाई के आरोप</strong><br />ओडिशा के इस पत्रकार की पहचान लोकनाथ दलेई के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित पत्रकार ने इलाके में हो रही भ्रष्टाचार की घटनाओं को लेकर खबर लिखी थी. जिसके बाद पत्रकार के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है. आरोप ये भी है कि पुलिस ने बर्बर तरीके से पत्रकार को टॉर्चर किया, जिससे लोकनाथ दलेई बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गई, लेकिन वहां बेड पर नहीं बल्कि नीचे लिटाया गया और खाली बेड से पत्रकार को बेड़ियों से बांध दिया गया.&nbsp;</p> <p>इस घटना की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई और ओडिशा पुलिस पर लोगों ने सवाल उठाए. इस तरह के व्यवहार को लेकर पुलिस की जमकर आलोचना भी हो रही है. मामला सामने आने के बाद अब ओडिशा डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं. मामला नीलगिरी पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है.&nbsp;</p> <p>बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां कुछ पत्रकारों और यू-ट्यूबर्स को पुलिस ने कपड़े उतारकर थाने में खड़ा कर दिया था. पुलिस पर आरोप है कि इन सभी की परेड भी निकाली गई. जब पुलिस से इस घटना को लेकर सवाल किया गया तो जवाब में बताया गया कि आत्महत्या से रोकने के लिए उनके कपड़े उतारे गए. फिलहाल इस मामले की भी जांच की बात कही गई है.&nbsp;</p> <p>ये भी पढ़ें -&nbsp;</p> <p><strong><a title="RBI ने देश के सभी बैंकों के ATM पर कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देने का एलान किया, जानें इसके फायदे" href="https://ift.tt/AcLZuKG" target="">RBI ने देश के सभी बैंकों के ATM पर कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देने का एलान किया, जानें इसके फायदे</a></strong></p> <p><strong><a title="इस पार्टी के खाते में आया सबसे ज्यादा कॉरपोरेट डोनेशन, दान में मिला 720 करोड़" href="https://ift.tt/WH8eMNt" target="">इस पार्टी के खाते में आया सबसे ज्यादा कॉरपोरेट डोनेशन, दान में मिला 720 करोड़</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi