
<p style="text-align: justify;"><strong>Karan Johar Post On Yash Johar Birth Anniversary: </strong>फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जानेमाने डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आजकल फिल्‍मों और शोज के प्रमोशन के लिए इस प्‍लेटफॉर्म से बेहतर कोई और जगह नहीं है. हालांकि यहां करण की पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्‍ट की बात करने जा रहे हैं. उन्‍होंने अपने लेटेस्‍ट पोस्‍ट में अपने पिता यश जौहर (Yash Johar) के साथ खुद की एक यादगार तस्‍वीर शेयर की है. इसमें वह काफी यंग लग रहे हैं और प्‍यारे भी.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आज करण के दिवंगत पिता और फिल्‍म इंडस्‍ट्री के मशहूर निर्माताओं में से एक रहे यश जौहर की बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर ही करण ने उन्‍हें याद करते और आशीर्वाद मांगते हुए इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में थ्रो-बैक तस्‍वीर शेयर की है. इसमें वह अपने पिता के कंधों पर हाथ रखकर पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्‍वीर करण के टीनेज के दिनों की है. इसे शेयर करते हुए करण ने अपने पिता यश से हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/xIEvm8O" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे करण </strong></p> <p style="text-align: justify;">धर्मा प्रोडक्‍शंस की स्‍थापना यश जौहर ने साल 1976 में की थी और पहली प्रोड्यूस फिल्‍म अमिताभ बच्‍चन की ‘दोस्‍ताना’ थी. करण की डायरेक्‍शनल डेब्‍यू ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद से कंपनी अब तक 45 से ज्‍यादा फिल्‍में प्रोड्यूस कर चुकी है. इसकी पूरी जिम्‍मेदारी अब करण के कंधे पर है. वह अपने पिता की विरासत आगे बढ़ाने में सालों से लगे हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">करण (Karan Johar) फिलहाल फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी हैं. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन, शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी. करण की पिछली प्रोडक्‍शन फिल्‍म ‘लाइगर’ बुरी तरह फ्लॉप रही. अब पूरा फोकस उनका ‘ब्रह्मास्त्र’ पर है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्‍टारर यह फिल्‍म नौ सितंबर को रिलीज हो रही है;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Watch: डार्लिंग्स एक्टर विजय वर्मा ने खुद को बताया 'स्टार', कहा 'फिल्म में मेरा चेहरा कोई नहीं भूल सकता..." href="
https://ift.tt/4PHMFj2" target="">Watch: डार्लिंग्स एक्टर विजय वर्मा ने खुद को बताया 'स्टार', कहा 'फिल्म में मेरा चेहरा कोई नहीं भूल सकता...</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="'आज ढंग के कपड़े पहनकर आई है'- इस कमेंट पर बुरी तरह भड़कीं उर्फी, बोलीं- अपनी गर्लफ्रेंड पर..." href="
https://ift.tt/F09WwJ7" target="">'आज ढंग के कपड़े पहनकर आई है'- इस कमेंट पर बुरी तरह भड़कीं उर्फी, बोलीं- अपनी गर्लफ्रेंड पर...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/C4YXASj
comment 0 Comments
more_vert