Jharkhand Politics: 'विपक्ष ने लोकतंत्र को किया बर्बाद', विश्वास मत से पहले बोले सीएम हेमंत सोरेन
<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand Political Update:</strong> झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने की मांग की. विधानसभा में सोरेन ने कहा, "विपक्ष ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. बीजेपी विधायकों को खरीदने की बात करती है. आज हम सदन में अपनी ताकत दिखाएंगे." इस पर बीजेपी के नीलकंठ मुंडा (Neelkanth Munda) ने पलटवार करते हुए कहा, "झारखंड के लोगों का मानना है कि सरकार डर में है. विपक्ष, न्यायपालिका या राज्यपाल में से किसी ने भी विश्वास मत नहीं मांगा, फिर यह डर क्यों? प्रस्ताव दिखाता है कि सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पद के दुरुपयोग का मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को लेकर अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव आयोग ने खुद को एक पत्थर खनन पट्टा आवंटित करके सोरेन को अपने पद के दुरुपयोग का दोषी माना है. </p> <p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्यपाल रमेश बैस के साथ साझा की गई राय में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत विधायक के रूप में सोरेन की अयोग्यता की सिफारिश की. हालांकि, राज्यपाल ने अभी तक इस मुद्दे पर अपने आदेश की आधिकारिक सूचना नहीं दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोरेन सरकार साबित करेगी विश्वास मत</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान विश्वासमत साबित करेंगे. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सरकार विश्वास मत प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव रखेगी. इस दौरान सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. उधर बीजेपी ने सदन में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए कल विधायक दल की बैठक बुलाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Karnataka: यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी शिवमूर्ति शरणारु को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा" href="https://ift.tt/CsfLymG" target="">Karnataka: यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी शिवमूर्ति शरणारु को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="India Developed Nation Mission: 2047 तक भारत कैसे बनेगा विकसित राष्ट्र, वित्त मंत्रालय ने बताया" href="https://ift.tt/15ydKaB" target="">India Developed Nation Mission: 2047 तक भारत कैसे बनेगा विकसित राष्ट्र, वित्त मंत्रालय ने बताया</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Z0kVlbS
comment 0 Comments
more_vert