MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

iPhone 14 Series की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, मिल रहा बंपर Discount

iPhone 14 Series की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, मिल रहा बंपर Discount
technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 14 Pre-Booking:</strong> भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में iPhone 14 series की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. आईफोन की इस सीरीज को लॉन्चिंग से पहले ही धुआंधार रिस्पॉन्स मिल रहा था और अब कस्टमर्स इसे खरीदने के लिए एक कदम आग आ चुके हैं. प्री-बुकिंग का प्रोसेस शुरू हो चुका है, हालांकि इस बुकिंग में iPhone 14, iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए गए है.</p> <p style="text-align: justify;">न्यू लॉन्च iPhone 14 Plus मॉडल इस प्रोसेस से बाहर है. आइए iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को प्री बुक करने के प्रोसेस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां से करें iPhone 14 Pre-Booking</strong></p> <p style="text-align: justify;">iPhone 14 Series को कस्टमर्स Apple की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon, Flipkart, Croma, Vijay Sales और Reliance Digital आदि से भी प्री-बुक कर सकते हैं. यहां आईफोन 14 सीरीज को प्री बुक करने के काफी सारे ऑप्शंस हैं. अब आपको अपनी सहूलियत के हिसाब से एक ऑप्शन चुन लेना है. हम यहां आपको एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से iPhone 14 Pre - Order करने का तरीका बता रहे हैं.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सबसे पहले आप एपल की ऑफिशियल वेबसाइट (<a title="https://ift.tt/lJYuSHx" href="https://ift.tt/lJYuSHx" target="">https://ift.tt/dgGMXlt) &nbsp;पर जाएं.&nbsp;</li> <li>यहां पर आईफोन 14 के नीचे लिखे टेक्स्ट (Pre Order) पर क्लिक करें.&nbsp;</li> <li>यहां आप अपनी डिटेल्स (कलर, स्टोरेज, एड्रेस आदि) फिल करके अपने आईफोन 14 को प्री ऑर्डर कर सकते हैं.&nbsp;</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>कीमत कितनी है?&nbsp;</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>iPhone 14: </strong>128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट के लिए 1,09,900 रुपये की कीमत तय की गई है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>iPhone 14 Pro:</strong> इसका 128GB वेरिएंट 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट 1,39,900 रुपये, 512GB वेरिएंट 1,59,900 रुपये और 1TB वेरिएंट 1,79,900 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>iPhone 14 Pro Max:</strong> इसका 128GB वेरिएंट 1,39,900 रुपये, 256GB वेरिएंट 1,49,900 रुपये, 512GB वेरिएंट 1,69,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 14 Series Discount Offer</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईफोन 13 की तुलना में आईफोन 14 सीरीज की कीमत में ज्यादा बढोतरी नहीं की गई है, लेकिन आम लोगों के लिए ये कीमत भी काफी ज्यादा है. हालांकि, अगर आप आईफोन 14 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस पर मिल रहे डिस्काउंट का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें, 80 हजार रुपये वाले आईफोन 14 पर कैशबैक ऑफर मिल रहा है. आइए इस पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 14 Series Launch Offers</strong></p> <p style="text-align: justify;">एपल अपने प्रोडक्ट्स पर 6,000 रुपये तक का 5% इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दे रहा है. ये ऑफर 54,900 रुपये से अधिक खरीदारी पर मिल रहा है. Apple की आधिकारिक वेबसाइट Apple.com से खरीदने पर इस छूट का फायदा मिल सकता है. खास बात यह है कि ये ऑफर आईफोन 14 लाइनअप पर भी लागू हो रहा है. दरअसल, ट्रेड-इन के जरिए आईफोन 14/14 प्लस / 14 प्रो / 14 प्रो मैक्स खरीदने वालों को 2,200 रुपये से 58,730 रुपये तक का क्रेडिट मिल रहा है. आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की खरीदारी पर ग्राहक को नए सब्सक्रिप्शन के साथ 3 माह का एपल आर्केड भी दिया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिकाऔर भारत में iPhone 14 सीरीज के रेट में इतना है अंतर</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>यूएस में आईफोन 14 प्रो 999 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि भारत में इसकी कीमत 1,631.59 डॉलर है.</li> <li>यूएस में आईफोन 14 प्रो मैक्स 1099 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि भारत में इसकी कीमत 1,756.67 डॉलर है.</li> <li>यूएस में आईफोन 14: 799 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि भारत में इसकी कीमत 1,003.60 डॉलर है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google Pixel 7 Series के साथ लॉन्च होगी पहली Pixel Watch, गूगल ने किया Made By Google इवेंट का अनाउंसमेंट" href="abplive.com/technology/gadgets/first-pixel-watch-to-be-launched-with-google-pixel-7-series-google-announced-made-by-google-event-2211284" target="">Google Pixel 7 Series के साथ लॉन्च होगी पहली Pixel Watch, गूगल ने किया Made By Google इवेंट का अनाउंसमेंट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple AirPods Pro 2: कई खासियत के साथ Airpods Pro 2 लॉन्च, जानें कीमत, इस दिन से कर सकेंगे बुकिंग" href="abplive.com/technology/gadgets/apple-event-7-september-2022-apple-airpods-pro-2-launch-check-details-2210509" target="">Apple AirPods Pro 2: कई खासियत के साथ Airpods Pro 2 लॉन्च, जानें कीमत, इस दिन से कर सकेंगे बुकिंग</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cYQFvuN

Related Post