
<p><strong>iPhone 14 Five Pro feature:</strong> एप्पल ने आईफोन 14 प्रो को हाल ही में क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में एप्पल के फ़ार आउट इवेंट में लॉन्च किया था. Apple ने iPhone 14 सीरीज के फोनों को कई नए फीचर के साथ लॉन्च किया है. खासकर एप्पल आईफोन 14 प्रो को 5 नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि ये फीचर पहले से ही एंड्रॉइड फोन में दिए जा रहे हैं. हालांकि Apple ने इस फीचर्स में थोड़ा बदलाव किया है.</p> <p><em><strong>ऐसे पांच iPhone 14 प्रो फीचर्स जो Android में मौजूद हैं.</strong></em></p> <p><strong>ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले</strong></p> <p>एप्पल ने iOS 16 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले नाम का फीचर दिया है. इस फीचर की खासियत ये है कि डिस्प्ले के बंद होने पर भी स्क्रीन के कुछ पिक्सल चालू रहते हैं, जोकि बहुत कम बैटरी का उपयोग करके टाइम और मैसेज जैसी जरूरी जानकारी दिखाता है. बता दें कि इस खास फीचर को 2016 में सैमसंग ने Galaxy S7 फोन में लॉन्च किया था. इसके बाद बाकी कंपनियां भी ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को अपने AMOLED पैनल वाले एंड्रॉयडफोन में देने लगीं. </p> <p><strong>क्रैश डिटेक्शन </strong></p> <p>एप्पल ने आईफोन में iOS 16 के साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर को लॉन्च किया है. सबसे पहले इस फीचर को गूगल पिक्सल में पेश किया गया था. गूगल ने इसे निजी सुरक्षा ऐप में शामिल किया था. मौजूदा वक्त में ये सिर्फ पिक्सल डिवाइस तक ही सीमित है. एप्पल का क्रैश डिटेक्शन फीचर भी, गूगल के फीचर की तरह SOS सेट करने का विकल्प उपलब्ध कराता है, जोकि एक्सीडेंट के समय काम आता है.</p> <p><strong>लॉक स्क्रीन विजेट</strong></p> <p>गूगल ने एंड्रॉइड में 2012 से लॉक स्क्रीन विजेट फीचर पेश किया था. लेकिन किसी वजह से बाद में इसे हटा दिया गया. हालांकि एंड्रॉइड में कुछ थर्ड-पार्टी ऐप लॉक स्क्रीन विजेट का विकल्प देते हैं. एप्पल ने आईफोन में iOS 16 के साथ लॉक-स्क्रीन विजेट जोड़ा है. हालांकि गूगल और एप्पल दोनों के OS में लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन बहुत सीमित है.</p> <p><strong>ऑटो फोक्स फ्रंट कैमरा</strong></p> <p>बाकी फीचर्स की तरह ये फीचर भी सालों से एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मौजूद है. एप्पल ने नई iPhone 14 सीरीज में फ्रंट कैमरा ऑटो फोकस का फीचर पेश किया है. सबसे पहले Pixel 3XL में इस फीचर को दिया गया था, जोकि 2018 में लॉन्च हुआ था. दूसरी ओर, गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में भी सेल्फी ऑटोफोकस कैमरा की सुविधा मिलती है.</p> <p><strong>एक्शन मोड</strong></p> <p>एप्पल ने iPhone 14 सीरीज के आईफोन में एक्शन मोड फीचर को भी जोड़ा है. इस फीचर की खास बात ये है कि ये मोबाइल यूजर्स को स्टेबल वीडियो शूट करने में सहायता करता है. यानी ये फीचर एक तरह से गिम्बल की तरह काम करता है. आईफोन से पहले यह फीचर सैमसंग और दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में आ चुका है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/E5YhIj7 Offer: सोनी के 65 इंच के न्यू लॉन्च 4K Ultra HD Smart टीवी पर आयी है बड़ी शानदार डील , जानिये पूरा ऑफर</a></strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/lwdfsAW Tablet Deal: 25 हजार से कम में खरीदने के लिये ये हैं हर ब्रांड के बेस्ट 5 टैबलेट</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wp1BHRG
comment 0 Comments
more_vert