
<p style="text-align: justify;"><strong>Arshdeep Singh India vs Pakistan Asia Cup 2022: </strong>एशिया कप 2022 के सुपर फोर में भारत की हार के बाद लगातार अर्शदीप सिंह को ट्रोल किया जा रहा है. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाक के खिलाफ मैच से पहले कई बार अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन वे सुपर फोर के मैच में एक कैच नहीं ले पाए. इसी वजह से ट्रोल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रोलिंग की वजह से अर्शदीप के परिवार के लोग चिंतित हैं. इसको लेकर पंजाब के राज्यमंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने उनके परिवार से बात की और साथ होने का आश्वासन दिया.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शदीप को लेकर मीत हेयर ने कहा, ''अर्शदीप को ट्रोल किया जाना शर्मा की बात है. वह उभरते हुए सितारे हैं. खेल में कोई दिन अच्छा होता है तो कोई बुरा. हम अर्श के साथ हैं.'' वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने अर्शदीप को गोल्ड बताया था.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह ने मैच के 18वें ओवर में एक आसान कैच छोड़ दिया था. इसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. अर्शदीप को लोग खालिस्तानी कह रहे हैं. इसको हरभजन सिंह समेत कई हस्तियां उनके समर्थन में उतरी हैं. अर्शदीप भारत के युवा गेंदबाज हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया सुपर फोर की पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने अभी तक एक ही मैच खेला और उसमें हार का सामना किया. भारत सुपर फोर में अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. यह मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 8 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/ukyszFD जब Virat Kohli को रात भर नहीं आई नींद, बताया क्यों लगा कि खत्म हो जाएगा करियर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/WxAomHl vs PAK: कैच ड्रॉप पर अर्शदीप को मिला विराट का साथ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कही यह खास बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Z0kVlbS
comment 0 Comments
more_vert