
<p style="text-align: justify;"><strong>Suraya Kumar Yadav in ICC T20 Rankings: </strong>आईसीसी ने टी20 की बल्लेबाजों की रैकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी इस लेटेस्ट रैकिंग में भारत के स्टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बड़ा फायदा हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 69 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इस पारी का फायदा उन्हें मिला है और अब वह आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं इस रैकिंग में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 861 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबर आजम को पछाड़कर हासिल किया दूसरा स्थान<br /></strong>सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. सूर्यकुमार यादव के अलावा भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अपनी गेंदबाजी रैकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भुवनेश्वर कुमार के अलावा अक्षर पटेल को अपनी गेंदबाजी रैकिंग में काफी फायदा हुआ है और वह 18वें पायदान से सात पायदान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 8 विकेट अपने नाम किए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज आज से होगी शुरू<br /></strong>भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आज शाम सात बजे से खेला जाएगा. 2022 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. </p> <p style="text-align: justify;">इस साल जून में भी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी. हालांकि, उस सीरीज में पांचवां और निर्णायक टी20 बारिश के कारण धुल जाने के बाद सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/kY9iCeK vs SA: Team India के लिए गुड न्यूज, नेगेटिव आयी शमी की कोविड-19 रिपोर्ट</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/former-australian-legend-mark-waugh-told-5-best-players-of-t20-jasprit-bumrah-at-number-one-in-the-list-2225968">पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने बताए T20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyYION0
comment 0 Comments
more_vert