
<p style="text-align: justify;"><strong>Swara Bhasker On Udaipur Murder Case:</strong> उदयपुर घटना को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की वजह लोगों का जनाक्रोश भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस मामले पर अपना बयान देने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच इन ट्रोलर को करारा जबाव देते हुए हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्वरा भास्कर ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि स्वरा भास्कर ने उदयपुर घटना पर लोगों की ओर से मिल रही आलोचना पर अपना रिएक्शन दिया है. जिसके तहत स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मेरी टाइम लाइन पर कुछ लोगों की तरफ से उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के मामले पर मेरी सप्ष्ट निंदा को पिन किया गया है. कुछ घृणित प्रजातियों के लोग की ओर से मुझ से पूछा जा रहा है कि की मैंने इस घटना पर क्या गलत बोला है. जाकर पहले जाकर पढ़ लो. बता दें कि स्वरा भास्कर शुरुआत से इस मामले को लेकर अपनी राय रखती आ रही हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Literally pinned my unequivocal condemnation of the ghastly & monstrous <a href="
https://twitter.com/hashtag/UdaipurHorror?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UdaipurHorror</a> to the top of my TL, so that RW Nafrati chintus, Bhakts, bigots & other such hateful species have the answer to “but what have you said about Udaipur..?!?!?”<br />READ you jaahils! 👀🤷🏽‍♀️</p> — Swara Bhasker (@ReallySwara) <a href="
https://twitter.com/ReallySwara/status/1542989222671331328?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के इस तरह भड़कने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. जिसके आधार पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अगर आप में हिम्मत है तो जमीनी स्तर पर आकर सकारात्मकता का भाव दिखाएं. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप ऐसे ट्विटर पर अपना ज्ञान न दें और दूसरे लोगों को भटकाने का काम तो बिल्कुल भी न करें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Hema Malini: घर के बाहर निकलने से क्यों डरती हैं हेमा मालिनी? प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर जताई चिंता" href="
https://ift.tt/Y0G8z2D" target="">Hema Malini: घर के बाहर निकलने से क्यों डरती हैं हेमा मालिनी? प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर जताई चिंता</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shehnaaz Gill Video: समंदर किनारे मस्ती करती दिखीं शहनाज़ गिल, मज़ेदार वीडियो आया सामने" href="
https://ift.tt/oN0zAGY" target="">Shehnaaz Gill Video: समंदर किनारे मस्ती करती दिखीं शहनाज़ गिल, मज़ेदार वीडियो आया सामने</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Gfr7L4w
comment 0 Comments
more_vert